Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लाख कोशिशों के बाद भी कोई दूसरा ओपन नहीं कर पाएगा आपका WhatsApp, इन्स्टॉल करते समय फोन में चेंज करें ये सेटिंग

How To Enable Finger Print Lock In WhatsApp मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए भी काम का हो सकता है। कई बार वॉट्सऐप पर यूजर की पर्सनल और प्राइवेट चैट होती हैं ऐसे में किसी दूसरे के हाथ में स्मार्टफोन देना मतलब इन चैट का दूसरे यूजर द्वारा पढ़ लिया जाना। यहां वॉट्सऐप पर फिंगरप्रिंट लॉक को एनेबल करना बता रहे हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 12 Jul 2023 02:41 PM (IST)
Hero Image
How To Enable Finger Print Lock In WhatsApp

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। वॉट्सऐप एक प्राइवेट अकाउंट होता है। इस अकाउंट पर यूजर की पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल चैट्स रहती हैं।

ऐसे में यूजर का फोन दूसरे के हाथ में आने भर से ये जानकारियां एक टैप पर रिवील हो सकती है। यूजर की इसी जरूरत को समझते हुए वॉट्सऐप पर अकाउंट सिक्योरिटी के लिए लॉक का ऑप्शन मिलता है।

क्या है वॉट्सऐप का फिंगरप्रिंट लॉक, कैसे करता है काम?

वॉट्सऐप यूजर के लिए प्राइवेसी फीचर पेश करता है। इन्हीं प्राइवेसी फीचर में एक फिंगरप्रिंट लॉक भी है। फिंगरप्रिंट लॉक की मदद से वॉट्सऐप को लॉक किया जा सकता है।

यानी अगर आपका डिवाइस किसी दूसरे यूजर के हाथ में है तो भी आपकी पर्सनल और प्राइवेट चैट को नहीं पढ़ा जा सकता है। फिंगरप्रिंट लॉक एनेबल होने पर वॉट्सऐप ओपन करने के लिए आपकी फिंगर का इस्तेमाल होना जरूरी है।

वॉट्सऐप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे करें एनेबल?

  • वॉट्सऐप पर फिंगरप्रिंट लॉक एनेबल करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करना होगा।
  • मेन पेज पर टॉप राइट साइड पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
  • मेन्यू के ऑप्शन से Setting पर क्लिक करना होगा।
  • यहां Privacy पर क्लिक करना होगा।
  • स्क्रोल डाउन करने पर लास्ट में Fingerprint Lock पर क्लिक करना होगा।
  • यहां Unlock With Fingerprint के टोगल को एनेबल करना होगा।
  • एक बार फिंगरप्रिंट को एनेबल कर लेते हैं तो लॉक के लिए ऑटो टाइम सेट कर सकते हैं।

वॉट्सऐप ऑटो लॉक के लिए Immediately, After 1 minite और After 30 Minute में से किसी एक ऑप्शन को पिक कर सकते हैं।

फिंगरप्रिंट लॉक के लिए कौन सी बात जरूरी है?

वॉट्सऐप पर फिंगरप्रिंट लॉक एनेबल करने के लिए जरूरी है कि आपके डिवाइस में आपकी फिंगरप्रिंट पहले से सेव्ड हो। अगर ऐसा नहीं है तो पहले स्मार्टफोन की मेन सेटिंग में जाकर फिंगरप्रिंट को सेव करना होगा।