Move to Jagran APP

YouTube History Delete: यूट्यूब की हिस्ट्री आ गई सामने तो होना पड़ सकता है शर्मिंदा, फटाफट ऑन करें ये सेटिंग

गूगल के पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर करता है। यूट्यूब के जरिए न सिर्फ अपकमिंग मूवी सॉन्ग की जानकारी मिलती है बल्कि इस प्लेटफॉर्म पर न्यूज और नॉलेज से जुड़े वीडियो की भी भरमार रहती है। यूट्यूब का एक बड़ा यूजर बेस है इसी के साथ कंपनी की कोशिश रहती है कि प्लेटफॉर्म पर सभी को उनकी पसंद का कंटेंट ही देखने को मिले।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 30 May 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
YouTube History Delete: यूट्यूब की हिस्ट्री आ गई सामने तो होना पड़ सकता है शर्मिंदा
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल के पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर करता है। यूट्यूब के जरिए न सिर्फ अपकमिंग मूवी, सॉन्ग की जानकारी मिलती है बल्कि, इस प्लेटफॉर्म पर न्यूज और नॉलेज से जुड़े वीडियो की भी भरमार रहती है।

यूट्यूब का एक बड़ा यूजर बेस है, इसी के साथ कंपनी की कोशिश रहती है कि प्लेटफॉर्म पर सभी को उनकी पसंद का कंटेंट ही देखने को मिले।

यूट्यूब सर्च और वॉच हिस्ट्री हो सकती है लीक

यूट्यूब यूजर को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देने के लिए यूट्यूब हिस्ट्री मायने रखती है। हालांकि, कई बार यूट्यूब की यह सुविधा यूजर के लिए एक बड़ी परेशानी भी बन जाती है। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री लीक हो गई। जिसके बाद से ही वे विवादों में बने हुए हैं। 

अगर आप भी यूट्यूब पर ऐसा-वैसा सर्च करते हैं तो अपनी हिस्ट्री को मैनेज कर सकते हैं-

यूट्यूब हिस्ट्री ऑटो डिलीट सेटिंग ऐसे करें इनेबल

  • सबसे पहले फोन पर यूट्यूब ऐप ओपन करना होगा।
  • अब बॉटम राइट कॉर्नर पर बने प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर सेटिंग्स पर टैप करना होगा।
  • अब Your Data in YouTube पर टैप करना होगा।
  • अब स्क्रॉल डाउन कर YouTube Watch History पर टैप करना होगा।
  • अब दोबारा स्क्रॉल डाउन कर Auto Delete पर टैप करना होगा।
  • अब Auto Delete Activity Older Than के ठीक नीचे 3 months, 18 months, 36 months में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
एक बार इस सेटिंग को इनेबल कर देते हैं तो यूट्यूब पर खुद ब खुद तय समय के बाद आपकी हिस्ट्री डिलीट होती जाएगी।

ये भी पढ़ेंः बड़ा आसान है यूट्यूब से कमाई करना! ये क्राइटेरिया पूरा करते ही अकाउंट में आने लगेंगे पैसे

YouTube History में क्या-क्या होता है शामिल

यूट्यूब हिस्ट्री का मतलब आपकी वॉच और सर्च हिस्ट्री से है। दरअसल, यूट्यूब आपकी वॉच और सर्च हिस्ट्री का डेटा सेव करता है। ऐसा यूजर को यूट्यूब पर पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देने के लिए किया जाता है।

यूट्यूब पर जो यूजर जिस तरह कंटेंट सर्च करता है या देखता है उसे उसी तरह का कंटेंट उसके इंटरेस्ट के साथ सजेस्ट किया जाता है।