Move to Jagran APP

iPhone और iPad को रिसेट करने में आ रही है मुश्किल, अपनाएं ये तरीका; मिनटों में हो जाएगा काम

अगर आप अपना पुराना आईफोन और आईपैड बेचने की तैयारी में हैं। लेकिन परेशान है कि कहीं आपका डाटा गलत हाथों में ना चला जाएं तो हम आपके लिए एक ऑप्शन लाए हैं जो आपकी मदद करेगा। आपको बस आईफोन या आईपैड को कुछ स्टेप में फैक्टरी रिसेट करना होगा।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Mon, 26 Dec 2022 04:23 PM (IST)
Hero Image
How to factory reset iPhone and iPad, know the details

नई दिल्ली, टेक डेस्क।भारत में ऐपल का अपना यूजर बेस है। लाखों लोग इसका आईफोन और आईपैड इस्तेमाल करते हैं। हर साल कंपनी नई आईफोन सीरीज या आईपैड लॉन्च करती है। यानी कि हर साल इसे अपग्रेड कर सकते हैं। लेकिन आपके पुराने आईफोन और आईपैड का क्या होगा, जिसमें कई जरूरी डाटा हो सकता है।आप इसे नए आईफोन या आईपैड से एक्सचेंज कर सकते हैं। रही बात डाटा या पर्सनल डिटेल की तो, अपने iPhone या iPad का फैक्टरी रीसेट करना एक अच्छा विचार है

क्यों जरूरी है आईफोन या आईपैड को रीसेट करना?

अब सवाल ये है कि आखिर ये प्रक्रिया क्यों जरूरी है। ये तब सबसे ज्यादा खास हो जाता है, जब डिवाइस को बेचने, उसे किसी को देने या मरम्मत के लिए स्टोर पर ले जाने की बात आती है। इसके अलावा iOS डिवाइस को रीसेट करने से कुछ समस्याएं भी ठीक हो सकती हैं, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि इसे कैसे रीसेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - YouTube भारतीयों के लिए ला रहा है नया फीचर, Android और iOS यूजर्स दोनों कर सकेंगे इस्तेमाल

डाटा का बैकअप लेना है जरूरी

अगर आप अपना फोन रीसेट करने जा रहे हैं तो आपके लिए एक बात और जानना जरूरी है। इससे पहले कि आप रीसेट करें, आपको अपने डिवाइस का बैकअप लेना होगा , ताकि आपका सारा डाटा आपके पास सुरक्षित रहे और जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें। आप अपने डाटा को आईक्लाउड पर बैकअप कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करके आईट्यून्स बैकअप ले सकते हैं।

अपने iOS डिवाइस को कैसे रीसेट करें?

अब जब आपने अपने iPhone या iPad का बैकअप ले लिया है, तो आप आसानी से डिवाइस को फैक्टरी रीसेट कर सकते हैं।आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

  • सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड को अनलॉक करें और सेटिंग ऐप पर जाएं।
  • अब जनरल ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और रीसेट टैप करें।
  • अब Erase All Content and Settings ऑप्शन पर टैप करें।

  • अब अपने पासकोड में टैप करें।
  • इसके बाद अपना ऐपल आईडी पासवर्ड दर्ज करें, ताकि आईफोन आपके अकाउंट से हटाया जा सकें।
  • आखिर में Erase पर टैप करें।
बता दें कि इस प्रकिया को पूरा होने में कुछ मिनट लगते हैं। एक बार प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आप iOS वेलकम स्क्रीन देखेंगे और आपका फोन रीसेट हो गया।

यह भी पढ़ें - भारत में लॉन्च हुई GizFit PLASMA स्मार्टवॉच, 2000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे कई धांसू फीचर