आपके फोन में छुपी हुई हैं कई जानकारियां, इन सीक्रेट कोड की मदद से जान जाएंगे सारे राज
एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। एंड्रॉइड सीक्रेट कोड खास कर उन मौकों पर काम के साबित हो सकते हैं जब आप अपना फोन गलती से लॉक कर दें या फोन कहीं खो दें।एंड्रॉइड सीक्रेट कोड दो तरह के होते हैं- USSD (Unstructured Supplementary Service Data) और MMI (Man Machine Interface)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए बहुत सी ऐसी जानकारियां होती हैं, जो हमसे छुपी हुई होती है। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो सीक्रेट कोड के साथ फोन में छुपी इन जानकारियों को चेक कर सकते हैं।
एंड्रॉइड सीक्रेट कोड खास कर उन मौकों पर काम के साबित हो सकते हैं, जब आप अपना फोन गलती से लॉक कर दें या फोन कहीं खो दें।
क्या हैं एंड्रॉइड सीक्रेट कोड, कैसे करें इस्तेमाल
एंड्रॉइड सीक्रेट कोड दो तरह के होते हैं- USSD (Unstructured Supplementary Service Data) और MMI (Man Machine Interface)- USSD कोड की बात करें तो इन कोड के साथ नेटवर्क ऑपरेटर के बारे में जानकारियां पाई जा सकती हैं।
- MMI कोड की बात करें तो इन कोड के साथ ब्रांड और स्मार्टफोन के मॉडल के बारे में जानकारियां पाई जा सकती हैं।
अब सवाल आता है कि इन सीक्रेट कोड्स का इस्तेमाल कैसे करें। सीक्रेट कोड का इस्तेमाल बेहद आना है। इसके लिए फोन के डायलर स्क्रीन का इस्तेमाल करना होगा। कोड एंटर करने के बाद कॉल बटन पर प्रेस करना होगा।ये भी पढ़ेंः फीचर फोन यूजर को चाहिए दमदार बैटरी और कैमरा वाला Smartphone, दाम भी हो 10 हजार रुपये से कम