Move to Jagran APP

चोरी हुआ फोन तुरंत मिलेगा वापस, Google का ये ऐप करेगा आपकी मदद, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

फोन चोरी होना आज-कल आम बात हो गई है। लेकिन इसे आम बात मानकर नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। वाजिब है कि फोन को चोरी होने से रोका तो नहीं जा सकता है। लेकिन अगर फोन चोरी हो जाएं तो इसे वापस जरूर पाया जा सकता है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Sun, 12 Sep 2021 11:13 AM (IST)
Hero Image
यह Google की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Phone Tips and Tricks: फोन चोरी होना आज-कल आम बात हो गई है। लेकिन इसे आम बात मानकर नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। वाजिब है कि फोन को चोरी होने से रोका तो नहीं जा सकता है। लेकिन अगर फोन चोरी हो जाएं, तो इसे वापस जरूर पाया जा सकता है। इस काम में Google आपकी मदद कर सकता है। दरअसल Google Play Store पर एक ऐप Google Find My Device मौजूद है, जो चोरी हुये फोन को ढूढ़ने में आपकी मदद करेगा। हालांकि यह एंड्राइड डिवाइस पर ही काम करेगा। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल

कैसे करेगा काम

  • अगर आपका फोन चोरी हो जाएं, तो सबसे पहले किसी भी दूसरे स्मार्टफोन में Google Find My Device ऐप को डाउनलोड करना चाहिए। 
  • इसके बाद Google Find My Device ऐप को ओपन करें। फिर चोरी हुये फोन में लॉग-इन Gmail को Google Find My Device ऐप में लॉग-इन करें।
  • इसके बाद चोरी हुये फोन की लाइव लोकेशन पता चल जाएगी, जिससे फोन को ट्रैकर किया जा सकेगा।साथ ही जानकरी मिल जाएगी कि आपके फोन में कितने प्रतिशत बैटरी बची है।
  • इसके Google Find My Device ऐप में तीन अन्य ऑप्शन Play Sound, Secure Device और ERASE Device दिये गये हैं।
  • Play Sound ऑप्शन की मदद से फोन को रिंग करा सकते हैं. फिर फोन साइलेंट में ही क्यों ना हो।

    साथ ही Secure Device की मदद से चोर को मैसेज भेजकर फोन भेजने को कह सकते हैं। तीसरा ऑप्शन Erase Device है, जिससे फोन के जरूरी डॉक्यूमेंट और फोल्डर को डिलीट किया जा सकता है।

कैसे करे डाउनलोड 

Google Find My Device ऐप Google Play Store पर मौजूद है, जहां से ऐप को डाउनलोड करके फोन में इंस्टॉल किया जा सकेगा। यह मात्र 1.8MB का ऐप है। जिसे 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।