फोन में Mobile Data Pack होने के बाद भी आ रही इंटरनेट कनेक्टिविटी की परेशानी, ऐसे करें ठीक
कई बार फोन में डेटा पैक होने के बावजूद भी मोबाइल डेटा नॉट वर्किंग की परेशानी आती है। दरअसअल ऐसा बेसिक सॉफ्टवेयर ग्लिच या हार्डवेयर में किसी तरह के डैमेज की वजह से होता है। वहीं कई बार नेटवर्क आउटेज की वजह से मोबाइल नेटवर्क की परेशानी आती है। सेलुलर डेटा कनेक्शन को लेकर आ रही इस परेशानी को कुछ तरीकों से ठीक किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर दूसरा शख्स कर रहा है। हालांकि, बिना इंटरनेट कनेक्शन के स्मार्टफोन केवल कुछ ही कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
कई बार फोन में मोबाइल डेटा पैक होने के बावजूद नो डेटा कनेक्शन एरर आता है। दरअसल, ऐसा बेसिक सॉफ्टवेयर ग्लिच या हार्डवेयर में किसी तरह के डैमेज की वजह से होता है। वहीं कई बार नेटवर्क आउटेज की वजह से मोबाइल नेटवर्क की परेशानी आती है।
सेलुलर डेटा कनेक्शन को लेकर आ रही इस परेशानी को कुछ तरीकों से ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं एंड्रॉइड फोन में इंटरनेट की इस परेशानी को कैसे ठीक किया जा सकता है-
फोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी इशू ऐसे करें रिसॉल्व
Airplane Mode करें ऑन
फोन में नेट कनेक्शन की परेशानी को ऐरोप्लेन मोड की वजह से ठीक करने में मदद मिल सकती है। इस मोड के साथ नेटवर्क से जुड़ी सेटिंग भी रिफ्रेश हो जाती है।एंड्रॉइड फोन को रिस्टार्ट करें
फोन में टेक ग्लिच और बग को ठीक करने का सबसे कामगर तरीका फोन को रिस्टार्ट करना हो सकता है। फोन में नेट को लेकर आ रही परेशानी को इस सेटिंग के साथ ठीक किया जा सकता है।