Move to Jagran APP

फोन में Mobile Data Pack होने के बाद भी आ रही इंटरनेट कनेक्टिविटी की परेशानी, ऐसे करें ठीक

कई बार फोन में डेटा पैक होने के बावजूद भी मोबाइल डेटा नॉट वर्किंग की परेशानी आती है। दरअसअल ऐसा बेसिक सॉफ्टवेयर ग्लिच या हार्डवेयर में किसी तरह के डैमेज की वजह से होता है। वहीं कई बार नेटवर्क आउटेज की वजह से मोबाइल नेटवर्क की परेशानी आती है। सेलुलर डेटा कनेक्शन को लेकर आ रही इस परेशानी को कुछ तरीकों से ठीक किया जा सकता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 17 Apr 2024 11:04 AM (IST)
Hero Image
फोन में डेटा पैक होने के बाद भी आ रही इंटरनेट कनेक्टिविटी की परेशानी, ऐसे कर सकते हैं ठीक
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर दूसरा शख्स कर रहा है। हालांकि, बिना इंटरनेट कनेक्शन के स्मार्टफोन केवल कुछ ही कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

कई बार फोन में मोबाइल डेटा पैक होने के बावजूद नो डेटा कनेक्शन एरर आता है। दरअसल, ऐसा बेसिक सॉफ्टवेयर ग्लिच या हार्डवेयर में किसी तरह के डैमेज की वजह से होता है। वहीं कई बार नेटवर्क आउटेज की वजह से मोबाइल नेटवर्क की परेशानी आती है।

सेलुलर डेटा कनेक्शन को लेकर आ रही इस परेशानी को कुछ तरीकों से ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं एंड्रॉइड फोन में इंटरनेट की इस परेशानी को कैसे ठीक किया जा सकता है-

फोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी इशू ऐसे करें रिसॉल्व

Airplane Mode करें ऑन

फोन में नेट कनेक्शन की परेशानी को ऐरोप्लेन मोड की वजह से ठीक करने में मदद मिल सकती है। इस मोड के साथ नेटवर्क से जुड़ी सेटिंग भी रिफ्रेश हो जाती है।

एंड्रॉइड फोन को रिस्टार्ट करें

फोन में टेक ग्लिच और बग को ठीक करने का सबसे कामगर तरीका फोन को रिस्टार्ट करना हो सकता है। फोन में नेट को लेकर आ रही परेशानी को इस सेटिंग के साथ ठीक किया जा सकता है।

नेटवर्क सेटिंग को करें रिसेट

फोन में इंटरनेट को लेकर परेशानी आ रही है तो नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर सकते हैं। इस सेटिंग के साथ स्टोर नेटवर्क डेटा रिमूव हो जाता है और एक फ्रेश कनेक्शन के साथ शुरुआत करने में मदद मिलती है।

नेटवर्क स्टेटस को करें चेक

कई बार नेटवर्क आउटेज की वजह से मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता। फोन में नेट को लेकर परेशानी आ रही है तो अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के सोशल मीडिया हैंडल पर नेटवर्क स्टेटस और अपडेट को चेक कर सकते हैं।

फैक्ट्री रिसेट के ऑप्शन पर जाएं

सारे तरीके अपनाने के बाद भी फोन में नेट को लेकर परेशानी आ रही है तो फैक्ट्री रिसेट के ऑप्शन पर जा सकते हैं। इस सेटिंग के साथ फोन में सॉफ्टवेयर से जुड़े सारे इशू खत्म हो जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः फोन में नेटवर्क को लेकर हो रहे हैं परेशान, सिम पोर्ट करने से पहले जरूर करें ये काम