काम की खबर: YouTube की वीडियो में नहीं आ रही है आवाज, इन तरीकों से करें ठीक
अगर आपको YouTube वीडियो में आवाज सुनाई नहीं दे रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर में कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं। इनकी मदद से आप यूट्यूब वीडियो में आने वाली समस्या को आसानी से ठीक कर पाएंगे।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Fri, 05 Nov 2021 08:44 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर लाखों यूजर्स रोजाना अलग-अलग कैटेगरी में वीडियो देखते हैं। कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स को वीडियो देखने के दौरान आवाज नहीं सुनाई देती है। यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप यूट्यूब वीडियो में आने वाली साउंड की समस्या को ठीक कर सकते हैं।
फोन रिस्टार्ट करें अगर आपकी यूट्यूब वीडियो में आवाज नहीं आ रही है, तो अपने स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करें। इससे वीडियो में आए बग खुद-ब-खुद हट जाएंगे और वीडियो में आवाज वापस आ जाएगी।
इंटरनेट कनेक्शन और स्पीड करें चेक कई बार इंटरनेट का कनेक्शन ठीक न होने और स्लो स्पीड के कारण भी यूट्यूब वीडियो में ऑडियो-वीडियो का इशु आता है। इसे ठीक करने के लिए आप सबसे पहले इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ-साथ स्पीड को चेक करें। इसके अलावा आप वीडियो क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं।
ब्लूटूथ ईयरफोन ऑडियो लैग आमतौर पर ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइस का उपयोग करते समय होता है। यदि आप ब्लूटूथ ईयरफोन या स्पीकर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप देखेंगे कि ऑडियो और वीडियो अक्सर ऑफ-सिंक होते हैं। यह ऑडियो देरी के कारण है। इसका अर्थ है कि आपके फोन पर वीडियो से ऑडियो के आने में देरी हो रही है।सॉन्ग्स सुनते समय यह कोई समस्या नहीं हो सकती है, लेकिन YouTube या अन्य ऐप पर वीडियो या मूवी देखते समय आप इसे नोटिस करेंगे। ऑडियो लैग से बचने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें :-
- ब्लूटूथ डिवाइस को रेंज में रखें
- कम लेटेंसी मोड वाले ब्लूटूथ इयरफोन या हेडफोन का उपयोग करें
- यदि उपलब्ध हो तो कम-विलंबता ऑडियो कोडेक पर स्विच करें
- या इसके बजाय वायर्ड इयरफोन या हेडफोन का उपयोग करें