Move to Jagran APP

WhatsApp चैनल पर कंटेंट शेयर करना हुआ अब चुटकियों का काम, ऐसे Forward करें लेटेस्ट अपडेट

वॉट्सऐप पर चैनल एडमिन के लिए हाल ही में एक नई सुविधा शुरू हो चुकी है। चैनल एडमिन अपने चैनल में दूसरे चैनल का अपडेट फॉर्वर्ड कर सकते हैं। यानी चैनल एडमिन को अब किसी भी पोस्ट को दोबारा टाइप करने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने यह साफ किया है कि फॉर्वर्ड की गई पोस्ट पर Forwarded लेबल भी नजर आएगा।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 07 Jul 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
WhatsApp चैनल पर अपडेट फॉर्वर्ड का मिला अब फीचर
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। वॉट्सऐप चैनल पर एडमिन के लिए कंपनी की ओर से एक नई सुविधा पेश कर दी गई है।

चैनल एडमिन फॉर्वर्ड कर सकते हैं अपडेट

चैनल एडमिन अब किसी भी दूसरे चैनल से काम के जरूरी अपडेट को अपने चैनल में फॉरवर्ड कर सकते हैं। जी हां, यानी चैनल एडमिन को अब किसी भी पोस्ट को दोबारा टाइप करने की जरूरत नहीं है।

काम की जानकारियां सीधे फॉरवर्ड की जा सकेंगी। हालांकि, कंपनी ने यह साफ किया है कि फॉर्वर्ड की गई पोस्ट पर Forwarded लेबल भी नजर आएगा। इस तरह के फॉर्वर्ड पोस्ट पर ऑरिजनल चैनल का लिंक भी नजर आएगा।

नए अपडेट को चैनल में ऐसे करें फॉर्वर्ड

  • सबसे पहले अपडेट्स टैब पर आना होगा।
  • अब उस चैनल को ओपन करना होगा, जहां से किसी पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं।
  • पोस्ट को लॉन्ग प्रेस के साथ सेलेक्ट करना होगा, जिसे फॉर्वर्ड करना चाहते हैं।
  • अब टॉप बार से राइट साइड फेस वाले ऐरो पर क्लिक करना होगा।
  • अब सर्च आइकन से अपना चैनल खोजना होगा।
  • अब चैनल मिलने पर चैनल पर क्लिक कर ग्रीन ऐरो पर टैप कर सेंड करना होगा।

फॉर्वर्ड कंटेंट को लेकर ये बातें भी जरूरी

अपडेट फॉर्वर्ड करने को लेकर वॉट्सऐप का कहना है कि एक समय पर एक चैनल अपडेट को एक ही चैनल में फॉर्वर्ड किया जा सकेगा। इसी के साथ फॉर्वर्ड किए जा रहे अपडेट को चैनल में भेजने पर इसे एडिट नहीं किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp Scam Call: वॉट्सऐप पर आने वाले स्कैम कॉल की ऐसे करें पहचान, बचने के लिए सेफ्टी टिप्स

आपकी पोस्ट होगी पब्लिक

वॉट्सऐप का कहना है कि चैनल पर शेयर किया जाने वाला कंटेंट चाहे फॉर्वर्ड ही क्यों न हो, यह सभी लोगों के लिए पब्लिक होगा। इस पोस्ट को चैनल के सभी फॉलोअर्स देखे सकेंगे।

फॉलोअर्स चैनल के सभी अपडेट को देख सकेंगे, जिन्हें एडमिन ने शेयर किया है। वे यूजर जो चैनल को फॉलो नहीं करते हैं, वे भी 30 दिन पुराने अपडेट देख सकेंगे।