Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail स्टोरेज फुल हो गई तो Don't Worry! इन 5 टिप्स को अपनाएं स्पेस ही स्पेस पाएं

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 07:00 PM (IST)

    अगर आप भी जीमेल की फुल हुई स्टोरेज से परेशान हो गए हैं तो एक बार इन 5 टिप्स को जरूर ट्राई करें। इन टिप्स की मदद से न सिर्फ स्टोरेज खाली होगा बल्कि आपका वर्कफ्लो भी और ज्यादा बेहतर होगा। अनवांटेड ईमेल हटाने से लेकर ये काम करके आप मिनटों में Gmail स्टोरेज खाली कर सकते हैं। आइये जानते हैं ये 5 कमाल की टिप्स

    Hero Image
    Gmail स्टोरेज फुल हो गई है तो इन टिप्स से आप क्लाउड स्टोरेज खाली कर सकते हैं।

    जीमेल, ड्राइव, शीट्स और अन्य गूगल प्लेटफॉर्म हमारे वर्कफ्लो के लिए आज बेहद खास बना गया है। Google भी आपका काम आसान करने के लिए और आपकी मदद के लिए 15GB फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर कर रहा है। हालांकि टाइम के साथ WhatsApp बैकअप, मीडिया फाइलें, मेल अटैचमेंट, प्रमोशनल ईमेल और अन्य डाक्यूमेंट्स जैसे कई कारणों की वजह से खाली जगह भर जाती है, जिससे हमारे रोजाना के काम बाधित होने लगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आपके गूगल अकाउंट में भी स्टोरेज कम हो रही है या पूरी तरह से भर गई है तो टेंशन न लें। आप सोच रहे होंगे कि आप जगह खाली करने के लिए क्या कर सकते हैं। अगर ऐसा है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। हमने आपके डेली वर्कफ्लो को बनाए रखते हुए कुछ स्टोरेज खाली करने में आपकी मदद करने के लिए कुछ टिप्स की एक लिस्ट तैयार की है। इनकी मदद से आप Gmail स्टोरेज खाली कर सकते हैं।

    Gmail स्टोरेज को कैसे क्लीन करें?

    अनवांटेड या पिछले ईमेल हटाएं

    Gmail स्टोरेज अक्सर स्पैम मैसेज, न्यूजलेटर्स और अन्य प्रमोशनल स्पेस से ओवरलोड हो सकता है जो जगह ले सकते हैं। इसलिए अपने फीड पर अनवांटेड मेल को बार-बार हटाने की सलाह दी जाती है।

    फिल्टर फीचर

    गूगल के अन्य फीचर्स और सर्विस की तरह यहां भी आपको एक फिल्टर फंक्शन मिल जाता है जो आपको ईमेल को आसानी से अलग या फिल्टर करने की सुविधा देता है। यह ईमेल को ढूंढ़ना और मैनेज करना आसान बनाने के अलावा आपको उन्हें ऑटोमैटिक आर्गनाइज्ड करके फोल्डर्स में भेजने और स्टोरेज स्पेस बचाने में मदद करेगा।

    स्पैम और ट्रैश फोल्डर खाली करें

    अपने फीड से मेल को डिलीट करने के बाद आपको इसे ट्रैश फोल्डर से भी हटा देना चाहिए। ज्यादा स्पेस खाली करने के लिए स्पैम सेक्शन से मेल हटाएं। इतना करते ही आप देखेंगे कि Gmail स्टोरेज काफी ज्यादा खाली हो जाएगी।  

    क्लाउड स्टोरेज जैसे ऑप्शन का इस्तेमाल

    आप Google के अलावा अन्य क्लाउड स्टोरेज ऑप्शन भी देख सकते हैं और स्पेस को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकते हैं। Jio भी अपने यूजर्स को फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता है। जहां आप अपना काफी डेटा स्टोर कर सकते हैं।

    न्यूजलेटर्स को Unsubscribe करें

    यह भी चेक करें कि अपने सभी न्यूजलेटर्स को Unsubscribe कर दिया है। इसके अलावा कंपनियों की तरफ से आने वाले प्रमोशनल ईमेल को भी Unsubscribe कर दिया है। इससे आपका इनबॉक्स काफी क्लीन रहेगा और न ही आपका क्लाउड स्टोरेज भरेगा।  

    यह भी पढ़ें: Gmail Hidden Features: जीमेल की ये ट्रिक बनाएंगी आपको स्मार्ट यूजर, आसानी से कर पाएंगे कोई भी काम