Facebook और Instagram पर लेना चाहते हैं ब्लू टिक, इस प्रॉसेस को फॉलो कर चुटकियों में बनेगा काम
अगर आप भी मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। इस आर्टिकल में मेटा के दोनों प्लेटफॉर्म के लिए वेरिफाइड बैज लेने का पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं। (फोटो- pixabay)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 12 Jun 2023 06:30 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा ने हाल ही में यूजर्स के लिए पेड वेरिफाइड बैज की सुविधा का एलान किया है। भारत में रहने वाले फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए इस सर्विस का एलान 7 जून को किया गया था।
ऐसे में अगर आप भी मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड बैज लेने का तरीका बता रहे हैं-
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कैसे ले सकते हैं वेरिफाइड बैज?
- फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड बैज लेने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करना होगा।
- ऐप ओपन करने के बाद ऐप की सेटिंग में जाना होगा।
- Settings > Accounts Center सेटिंग के बाद अकाउंट सेंटर के ऑप्शन पर आना होगा।
- यहां Meta Verified ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- यहां पेमेंट के तरीके को सेलेक्ट करना होगा।
- ऑथेंटिकेशन के लिए स्क्रीन पर दिए गए इन्स्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा। यहां यूजर को अपनी सरकारी आईडी का इस्तेमाल करना होगा।
- ऑथेंटिकेशन पूरा होने के साथ ही यूजर को उसके अकाउंट पर वेरिफाइड बैज नजर आएगा।
बता दें, किसी स्थिति में अगर फेसबुक या इंस्टाग्राम यूजर Meta Verified ऑप्शन को नहीं पाता है तो इसके लिए ऐप को अपडेट करने की जरूरत होगी।
वेरिफाइड बैज के लिए कौन-सी बातें हैं जरूरी?
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वेरिफाइड बैज लेने के लिए यूजर की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा, प्रोफाइल पर ब्लू टिक के लिए सरकारी आईडी की जरूरत होगी।
इस ऑफिशियल आईडी पर यूजर के नेम और फोटो की जानकारियां मैच होना जरूरी शर्त रखी गई है।