YouTube Premium: यूट्यूब प्रीमियम का फ्री मिलेगा सब्सक्रिप्शन, मिलते हैं कई सारे बेनिफिट्स
YouTube का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। प्लेटफॉर्म अपने कस्टमर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का भी विकल्प लाता है। YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन कुछ यूजर्स के लिए फ्री 3 महीने प्लान दे रहा है। वहीं कुछ यूजर्स 1महीने का विकल्प देख सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि इसके लिए आपको क्या करना होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क,नई दिल्ली। Google का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब अपने कस्टमर्स के लिए प्रीमियम सुविधा मिलती है। आपको बता दें कि यूट्यूब आपको पहले कुछ महीनों के लिए फ्री ट्रायल का विकल्प देता है।
YouTube प्रीमियम की सदस्यता कुछ लोगों के लिए 3 महीने और कुछ के लिए एक महीने की होती है। इसमें आपको ऐड फ्री कंटेंट और अन्य सुविधाएं दी जाएगी।आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसे पाएं फ्री ट्रायल सब्सक्रिप्शन
- सबसे पहले YouTube ऐप खोलें।
- इसके बाद अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और 'Get YouTube Premium' को चुनें।
- अगर आपके प्रोफाइल पर ऑप्शन हुआ तो आपको तीन महीने की फ्री सदस्यता का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा कुछ यूजर्स के लिए ये सब्सक्रिप्शन ऑप्शन 1 महीने का ही होता है।
- इसके बाद अपनी पेमेंट डिटेल डालें और सब्सक्रिप्शन का आनंद लें।
यह भी पढ़ें - Happy Birthday Sir Tim Berners-Lee: WWW के बिना अधूरा रहता डिजिटल वर्ल्ड, किसने रचा इंटरनेट का मायाजाल
क्यों लेना चाहिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
- ऐड फ्री स्ट्रीमिंग के साथ आप YouTube वीडियो बिना किसी रुकावट के देख सकते हैं।
- इसके साथ आपको 80 मिलियन से ज्यादा गानों की एक विशाल लाइब्रेरी का एक्सेस मिलेगा। आप ऑफलाइन गाना सुनने के लिए गाने डाउनलोड कर सकते है, म्यूजिक वीडियो का मजा ले सकते हैं और लिरिक्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- इसके साथ ही दूसरे ऐप इस्तेमाल करते समय भी म्यूजिक को एक्सेस कर सकते हैं।
- इसमें आपको पिक्चर-इन-पिक्चर मोड मिलता है, जो अपने फोन या टैबलेट पर दूसरे ऐप इस्तेमाल करते समय मिनी विंडो में वीडियो देख सकते हैं।
कितनी है यूट्यूब प्रीमियम की कीमत
- यूट्यूब अपने कस्टमर्स के लिए 3 विकल्प लाता है, जिसमें आपको 1 महीने, 3 महीने और 12 महीने का सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन मिलता है।
- इसके 1 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 129 रुपये, 3 महीने के प्लान के प्लान के लिए 399 रुपये और
- 12 महीने के प्लान के लिए 1,290 रुपये देने होंगे।