Move to Jagran APP

वापस चाहते हैं अपना FASTag सिक्योरिटी डिपॉजिट तो ना हों परेशान; कुछ स्टेप्स फॉलो कर आसानी से हो जाएगा काम

FASTag में अपने सिक्योरिटी डिपॉजिट को निकालना चाहते हैं और इस कारण से परेशान है तो हम आपकी मदद करने के लिए ये आर्टिकल लाए हैं। आपको बता दें कि फास्टैग एक ऐसा सिस्टम है जो आपको आसानी से और बहुत ही तेजी से टोल भुगतान करने में मदद करता है। आइये जानते हैं कि आप अपना डिपॉजिट कैसे निकाल सकते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 03 Apr 2024 12:46 PM (IST)
Hero Image
FASTag सिक्योरिटी डिपॉजिट कैसे निकालें, यहां जानें तरीका
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। FASTag एक ऐसा सिस्टम है , जो लोगों के लिए टोल पेमेंट को काफी आसान बना देता है। इससे आपको आसानी और तेजी से अपना टोल चुकाने में मदद मिलती है। अच्छी बात ये है कि FASTag अकाउंट इंस्टॉल करना एक आसान तरीका है और इसे आप आसानी से ऑनलाइन पूरा कर सकता है।

मगर जब आप अकाउंट बंद करते हैं तो सबसे पहला सवाल आता है कि अपना सिक्योरिटी डिपॉजिट कैसे निकालें। जैसा कि हम जानते हैं कि हर बार जब आप एक नया FASTag अकाउंट बनाते हैं, तो आपको बैंक और अन्य अधिकृत संस्थाओं सबको एक शुल्क देना पड़ता है । इसके अलावा आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होता हैं। आइये जानते हैं कि इस राशि को कैसे निकाला जा सकता है।

आइये जानते हैं कि आप अपने FASTag खाते को कैसे निष्क्रिय करें और सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि का रिफंड कैसे पाएं।

कैसे डिएक्टिवेट करें अपना FASTag अकाउंट

  • सबसे पहले अपने FASTag इशूवर की कस्टमर्स सर्विस से संपर्क करें। आपको बता दें कि ये नंबर आमतौर पर जारीकर्ता की वेबसाइट, मोबाइल ऐप पर आसानी से उपलब्ध होते हैं।
  • अपने FASTag खाते को निष्क्रिय करने के अपने इरादे के बारे में कस्टमर्स सर्विस प्रतिनिधि को सूचित करें। अब वे आपको मदद करेंगे।
  • जारीकर्ता के हिसाब से डिएक्टिवेशन में ऑनलाइन पोर्टल, मोबाइल ऐप या ऑफिस पर जाए सकता है।
  • अपने FASTag खाते में बकाया राशि की जांच करें।
  • अब ऑनलाइन पोर्टल, मोबाइल ऐप या ग्राहक सेवा से संपर्क करके बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -आज से देशभर में लागू हुआ One Vehicle, One Fastag, जानें क्‍या होगा असर

कैसे निकाले सिक्योरिटी डिपॉजिट

  • अकाउंट डिएक्टिवेट होने और सभी बकाया राशि का भुगतान करने के बाद सिक्योरिटी डिपॉजिट की वापसी के लिए रिक्वेस्ट
  • डालें।
  • आपको बता दें कि हर इशूवर के हिसाब से ये प्रक्रिया अलग हो सकती है। कुछ अकाउंट बंद होने पर ऑटोमेटिकली रिफंड दे देते हैं, जबकि कुछ के साथ आपको रिक्वेस्ट रेज करनी पड़ती है।
  • अगर आपका अकाउंट इशूवर बैंक में है तो रिफंड इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीधे आपके लिंक किए गए खाते में जमा किया जा सकता है।
  • वहीं गैर-बैंक FASTag जारीकर्ताओं या जारीकर्ता बैंक में खाता नहीं रखने वाले व्यक्तियों के लिए, डिमांड ड्राफ्ट जारी किया जा सकता है और रजिस्टर्ड पते पर भेजा जा सकता है। इसमें 3 से 10 दिन का समय लग सकता है।

क्या है FASTag सिक्योरिटी डिपॉजिट

  • ये वह जमा राशि है, जो किसी भी बकाया राशि, जैसे टोल ट्रांजैक्शन दौरान कम शेष राशि के खिलाफ गारंटी के रूप में काम करती है।
  • हालांकि, यह आपके FASTag खाते को बंद करने पर पूरी तरह से रिफंडेबल है, बशर्ते कोई बकाया भुगतान न हो।
  • ये सारी गाड़ियों की कैटेगरी के हिसाब से अलग हो सकती है, जो 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़ें -Best Smartphone Under 25000: कैमरा, स्टोरेज या परफॉर्मेंस, इस महीने चर्चा में रहे ये स्मार्टफोन