Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अपनों के साथ बेझिझक होकर शेयर करें जिंदगी का हर खास पल, Facebook Story में बस ऑन कर दें ये सेटिंग

Facebook Story Privacy Setting अगर आप भी अपनी जिंदगी से जुड़े खास पलों को फेसबुक पर स्टोरी के जरिए शेयर करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में फेसबुक स्टोरी हाइड करने का तरीका बता रहे हैं। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 15 Jun 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
How To Hide Facebook Story Know Whole Process

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। फेसबुक यूजर्स हैं तो अक्सर अपनी रोजाना की जिंदगी से कुछ खास पलों को स्टोरी में लिए कैप्चर भी करते होंगे।

हालांकि, फेसबुक स्टोरी को लेकर एक परेशानी हर दूसरे यूजर को आती है। यह परेशानी स्टोरी का सभी लोगों की नजर से न बचा पाने की है। फेसबुक पर लगाए जाने वाली स्टोरी बाय डिफॉल्ट सभी फेसबुक फ्रेंड्स को नजर आती है, जबकि कई बार यूजर फेसबुक स्टोरी सभी को नहीं दिखाना चाहता है ऐसे में स्टोरी हाइड करने का कोई ऑप्शन भी समझ नहीं आता। क्या आप जानते फेसबुक स्टोरी को कस्टमाइज किया जा सकता है।

फेसबुक स्टोरी कैसे करें दूसरों से हाइड?

फेसबुक स्टोरी सभी यूजर्स से हाइड करने के लिए स्टोरी ऑडियंस को कस्टमाइज किया जा सकता है। यानी स्टोरी किन यूजर्स को नजर आए इसके लिए फ्रेंड लिस्ट से अपनी सुविधा के मुताबिक दोस्तों को चुना जा सकता है। इस आर्टिकल में फेसबुक स्टोरी हाइड करने का पूरा प्रॉसेस बताने जा रहे हैं।

फेसबुक स्टोरी हाइड करने का प्रॉसेस क्या है?

  • फेसबुक स्टोरी हाइड करने के लिए सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करना होगा।
  • ऐप ओपन करने के बाद टॉप राइट एंड पर प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करना होगा।
  • यहां Setting And Privacy के ऑप्शन पर आना होगा।
  • अब Setting के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • स्क्रोल डाउन कर Audience And Visibility के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • Audience And Visibility के ऑप्शन पर ही आपको Post Stories Reels के ऑप्शन नजर आएंगे।
  • यहां Stories पर टैप करना होगा।
  • यहां Story Priavacy पर टैप करना होगा।
  • यहां Hide Story From ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • यहां उन यूजर्स को सेलेक्ट करना होगा, जिनसे स्टोरी हाइड करना चाहते हैं।
  • ठीक इसी तरह Custome पर क्लिक करते हैं तो उन यूजर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिनके साथ स्टोरी शेयर करना चाहते हैं।