Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

छिपाना चाहते है इंस्टाग्राम पर लाइक काउंट तो फॉलो करें ये आसान तरीके, यहां जानें डिटेल

Instagram दुनिया भर में फोटो और वीडियो शेयर करने वाला लोकप्रिय प्लेटफार्म है। हम इसपर अपनी फोटो साझा करते है और लाइक और कमेंट का इंतजार करते हैं। पर क्या अप जानते हैं कि आप अपने लाइक काउंट को हाइट भी कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2022 03:39 PM (IST)
Hero Image
इंस्टाग्राम पर लाइक काउंट को कैसे करें हाइड

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टाग्राम जाहिर तौर पर सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और इसमें लगातार नए फीचर्स जोड़े जाते हैं। बता दें कि एक साल पहले, इंस्टाग्राम ने एक फीचर जोड़ा था जिससे यूजर्स ऐप पर लाइक काउंट को हाइट कर सकते थे। हालांकि, आज भी, यूजर्स ये नहीं जानते कि यह संभव है, और यह कुछ ही क्लिक दूर है। कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे इनेबल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर लाइक्स छिपाना सोशल (मीडिया) चिंता को दूर करने के तरीकों में से एक है। ऐसा करने से आप इस बात की चिंता करने के बजाय प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए जाने वाले कंटेंट पर अधिक ध्यान दे सकते हैं, क्योंकि अब आपको लाइक्स की चिंता नहीं है। आइये जानते हैं कि हम इंस्टाग्राम पर लाइक काउंट को कैसे छिपा सकते हैं।

इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर लाइक्स छिपाने के तीन अलग-अलग तरीके हैं. इसमें सबसे पहला तरीका है पोस्ट करते समय लाइक काउंट को छिपाना। वहीं दूसरा तरीका किसी एक पोस्ट से लाइक काउंट को हाइड करमा है। अगर तीसरे तरीके की बात करें तो आप सभी पोस्ट्स से लाइक काउंट को हाइड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर लाइक काउंट को डिसेबल कैसे करें

  • पोस्ट करते समय लाइक काउंट छुपाएं
  • सबसे पहले अपने डिवाइस पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
  • फिर इमेज पोस्ट करने के लिए बाएं से दाएं स्वाइप करें।
  • अब, गैलरी से पोस्ट करने के लिए एक इमेज का चयन करें और तब तक Next हिट करें जब तक आप आखरी स्टेप तक नहीं पहुंच जाते हैं।
  • यहां पर आप सबसे नीचे 'एंडवास सेटिंग' पर टैप करें।
  • फिर 'Hide Like and View Counts' बटन को ऑन करें।
  • अब, आप जिस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं उसकी लाइक काउंट नहीं होगी।

पर्सनल पोस्ट से लाइक काउंट को हाइट करना

  • अपने डिवाइस पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
  • दाहिने कोने पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
  • जिस पोस्ट से आप लाइक काउंट को हाइड करना चाहते हैं उसे खोजे करें और ओपन करें।
  • अब, पोस्ट के ऊपर दाहिने कोने पर दिखने वाले तीन पॉइट पर टैप करें।
  • यहां पर हाइड लाइक काउंट' पर टैप करें।
  • अब, उस विशेष पोस्ट से लाइक काउंट को छिपा दिया जाएगा। कोई नहीं देख पाएगा कि उस खास पोस्ट को कितने लाइक मिले हैं।
  • हालाँकि, आप अभी भी देख पाएंगे कि पोस्ट को किसने पसंद किया, और यदि आप नामों पर टैप करते हैं तो आप लाइक काउंट देख पाएंगे। लेकिन ध्यान दें कि केवल आप ही इस काउंट को देख पाएंगे।

सभी पोस्ट से लाइक काउंट छुपाएं

  • अपने डिवाइस पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
  • ऐप के दाहिने कोने पर प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद ऊपरी दाएं कोने पर हैमबर्गर आइकन पर टैप करें
  • फिर सेटिंग्स ऑप्शन पर जाए
  • इसके बाद प्राइवेसी पर टैप करें।
  • फिर पोस्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Hide Like and View Counts' बटन को ऑन करें।
  • अब, आपके सभी पोस्ट पर लाइक और यहां तक कि लाइक काउंट भी छिपा दी जाएगी।