लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो रहे ऐप्स की पहचान ऐसे करें, फोन हो जाएगा फास्ट, स्टोरेज भी होगा खाली
अगर आपके फोन में भी काफी सारे ऐसे ऐप्स हैं जिनका आप इस्तेमाल काफी समय से नहीं कर रहे हैं और ये आपको फोन को स्लो बना रहे हैं। तो हम यहां आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप इन ऐप्स की पहचान कर सकते हैं और इन्हें डिलीट कर सकते हैं। यहां iOS और एंड्रॉइड दोनों के लिए तरीके बताए गए हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। काफी बार ऐसा होता है कि हम अपने फोन में काफी सारे ऐप्स को डाउनलोड कर लेते हैं। लेकिन, असल मायने में उनका इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे ऐप्स फोन में पड़े-पड़े न केवल स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं। बल्कि फोन का डेटा भी इस्तेमाल करते हैं और डिवाइस को स्लो भी बनाते हैं। ऐसे में इन्हें डिलीट करने में ही भलाई होती है। लेकिन, इन्हें ढूंढ पाना भी आसान नहीं होता। ऐसे में हम यहां आपको एंड्रॉयड और iOS दोनों में इन्हें पहचानने का तरीका बताने जा रहे हैं।
आप इन तरीकों के जरिए Android और iOS डिवाइस दोनों पर लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किए गए ऐप्स की पहचान कर सकते हैं:एंड्रॉइड के लिए
सेटिंग में जाकर ऐप यूसेज करें चेक
- सेटिंग्स > डिजिटल वेलबीइंग एंड पैरेंटल कंट्रोल > डैशबोर्ड (या कुछ डिवाइस पर, सेटिंग्स > बैटरी > बैटरी यूसेज) पर जाएं।
- यह सेक्शन ऐप यूसेज डेटा दिखाता है, जिससे ये भी पता चलता है कि हर ऐप का अंतिम बार कब इस्तेमाल किया गया था।
- बॉटम में कम इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप देखने के लिए 'Most used' के मुताबिक सॉर्ट करें, या अगर ऑप्शन हो तो Last used के मुताबिक सॉर्ट करें।
- Google Play स्टोर ऐप खोलें, फिर अपने प्रोफाइल आइकन > मैनेज ऐप एंड डिवाइस > मैनेज पर टैप करें।
- फिर Installed पर टैप करें और काफी समय से इस्तेमाल नहीं किए गए ऐप्स को देखने के लिए ऐप्स को Last used के मुताबिक सॉर्ट करें।
थर्ड पार्टी ऐप का करें इस्तेमालकुछ ऐप्स, जैसे कि Files by Google या थर्ड-पार्टी ऐप मैनेजर, इस्तेमाल नहीं हो रहे ऐप्स की पहचान करने में मदद कर सकते हैं और जगह खाली करने के लिए उन्हें हटाने का सुझाव दे सकते हैं।
iOS के लिएसेटिंग में ऐप यूसेज को चेक करें
- पहले सेटिंग > बैटरी पर जाएं।
- इसके बाद पिछले 24 घंटों या पिछले 10 दिनों में हर ऐप ने कितनी बैटरी का इस्तेाल किया है, ये देखने के लिए नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। सबसे नीचे दिए गए ऐप, जिनकी बैटरी का इस्तेमाल बहुत कम या बिलकुल नहीं हुआ है, हो सकता है कि इन्हीं का हाल ही में इस्तेमाल न किया गया हो।
- आईओएस में डेटा को बरकरार रखते हुए अनयू्ज्ड ऐप्स को ऑटोमैटिक तरीके से ऑफलोड करने का फीचर मिलता है।
- इसके लिए सेटिंग्स > जनरल > iPhone स्टोरेज पर जाएं।
- ये सभी ऐप्स को उनकी आखिरी बार इस्तेमाल की गई तारीख के साथ दिखाता है। ऐसे में आप यहां से उन ऐप्स को मैनुअल तरीके से हटा या ऑफ़लोड कर सकते हैं जिनका कुछ समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है।