लैपटॉप की कम बैटरी में भी लंबा चलेगा आपका काम, स्क्रीन से जुड़ी इन तीन सेटिंग्स को करना होगा बस मैनेज
laptop battery saving tips कई बार ऐसा होता है जब हम लैपटॉप पर काम कर रहे होते हैं और आसपास चार्जिंग का कोई ऑप्शन मौजूद नहीं होता। ऐसे में लैपटॉप की कम बैटरी के साथ बहुत ज्यादा देर तक तो काम करना मुश्किल है लेकिन कम बैटरी के साथ कुछ और देर काम किया जा सकता है। स्क्रीन से जुड़ी सेटिंग्स को मैनेज कर ऐसा किया जा सकता है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 12 Nov 2023 01:30 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लैपटॉप में काम करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है। कई बार ऐसा होता है जब हम लैपटॉप पर काम कर रहे होते हैं और आसपास चार्जिंग का कोई ऑप्शन मौजूद नहीं होता।
ऐसे में लैपटॉप की कम बैटरी के साथ बहुत ज्यादा देर तक तो काम करना मुश्किल है, लेकिन कम बैटरी के साथ कुछ और देर काम किया जा सकता है। लैपटॉप की स्क्रीन से जुड़ी तीन सेटिंग्स को मैनेज कर लें तो बैटरी थोड़े और समय तक चल सकती है-
डार्क मोड पर करें काम
लैपटॉप में बैटरी कम है और आपके पास चार्जर नहीं है तो डार्क मोड पर बचे हुए काम को निपटाया जा सकता है। डे मोड के मुकाबले इस मोड पर बैटरी की कम खपत होती है। लैपटॉप के डार्क मोड में बैकग्राउंड ब्लैक हो जाता है। व्यूइंग एक्सपीरियंस में कुछ बदलाव जरूर महसूस कर सकते हैं।
Settings पर क्लिक करने के बाद Personalisation और Colors पर क्लिक कर Choose your mode के साथ इस सेटिंग को इनेबल करें।
ब्राइटनेस का लेवल रखें कम
लैपटॉप पर इनडोर में काम कर रहे हैं तो बैटरी की खपत को ब्राइटनेस के साथ बचा सकते हैं। ब्राइटनेस का लेवल जितना कम होगा बैटरी की खपत भी उतनी ही कम हो। अगर आंखों पर बहुत ज्यादा स्ट्रैस न महसूस हो तो ब्राइटनेस को जीरो पर रख कर भी काम किया जा सकता है।
Settings पर क्लिक करने के बाद System, Display और Brightness पर क्लिक कर इस सेटिंग को इनेबल करें।ये भी पढ़ेंः Diwali Dhamaka Sale: दिवाली धमाका सेल में सस्ता मिल रहा Samsung का फ्लैगशिप फोन, आधे से भी कम हुई कीमत