Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फिल्मों के हैं शौकीन तो Paytm देगा अपकमिंग मूवीज की पूरी जानकारी, बस करना होगा ये काम

Paytm भारत के लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से आप पेमेंट कर सकते है चाहे वो UPI हो या नंबर पर पेमेंट करना है। अगर आपको फिल्म की टिकट बुक करनी है अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानकारी चाहिए तो पेटीएम इसमें आपकी मदद करता हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 28 Dec 2022 09:00 PM (IST)
Hero Image
Process to set an alert for upcoming movies

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में लाखों ऐसे लोग हैं, जो ऑनलाइन पेमेंट मैथर्ड या ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं Paytm भी उसमें से एक हैं। यह एक ऐसा डिजिटल वॉलेट और भुगतान ऐप जो यूजर्स को यूटिलिटी बिल, परिवहन टिकट, किराया, किराने का सामान और अन्य भुगतान करने की अनुमति देता है। इसके अलावा Paytm ऐप अलर्ट भी भेजता है, जिससे यूजर सिनेमाघरों में आने वाली फिल्मों के बारे में अपडेट रह सकते हैं। अगर आप लेटेस्ट फिल्मों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप Paytm ऐप पर अलर्ट सेट कर सकते हैं।

फिल्मों की भी देता है जानकारी

कंपनी का लेटेस्ट फीचर यूजर्स को आगामी फिल्मों के लिए अलर्ट सेट करने में सक्षम बनाती है। यह फीचर यूजर्स को Paytm पर लाइव होने पर टिकट के बारे में अलर्ट भी करता है। पेटीएम के मूवी टिकट सेक्शन में हर शहर में और अलग भाषाओं में आने वाली फिल्मों की सूची देखी जा सकती है।आइये इसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें - Twitter के बाद सबस्टैक पर है मस्क की नजर, कहां सभी विकल्पों के बारे में सोच रहे हैं

अपकमिंग फिल्मों के लिए कैसे सेट करें अलर्ट

  • सबसे पहले पेटीएम ऐप खोलें और 'मूवी टिकट' पर टैप करें
  • अब 'अपकमिंग फिल्म्स' पर टैप करें
  • इसके बाद लिस्ट से पसंदीदा फिल्म का चयन करें और बुकिंग शुरू होने के साथ नोटिफाई होने के लिए 'सेट अलर्ट' पर टैप करें।
  • यूजर 'मैनेज अलर्ट ' पर क्लिक करके अपने द्वारा सेट किए गए सभी अलर्ट देख सकते हैं।
  • बता दें कि पेटीएम यूजर्स को UPI के माध्यम से किसी भी मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देता है

कर सकते हैं UPI पेमेंट

Paytm ऐप यूजर अब सभी भुगतान ऐप्स में रजिस्टर्ड UPI आईडी के साथ किसी भी मोबाइल नंबर पर पैसे पा और भेज सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह कदम यूजर्स को सभी UPI-आधारित भुगतान ऐप में इंटरऑपरेबिलिटी का लाभ पाने के लिए सशक्त करेगा, जिससे सुपरफास्ट और निर्बाध भुगतान अनुभव सुनिश्चित होगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने सभी भुगतान सेवा प्रदाताओं को अपने यूनिवर्शल डेटाबेस तक पहुंचने और UPI भुगतानों को इंटरऑपरेबल बनाने में सक्षम बनाया है।

यह भी पढ़ें -Fake Delivery Scam: सावधान! कहीं शेयर तो नहीं कर दिया OTP, बैंक अकाउंट हो जाएगा निल