आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड को ऐसे कर सकते हैं लिंक, यहां जानें पूरा तरीका
भारत का चुनाव आयोग सभी को वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कहता है। सरकार ने अभी तक आधार और वोटर आईडी को लिंक करने की कोई समय सीमा घोषित नहीं की है।आइये जानें वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक कर सकते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 08:21 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत का चुनाव आयोग (ECI) पिछले साल दिसंबर में संसद द्वारा अपनाए गए चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम, 2021 के तहत सभी को अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कह रहा है। दो पहचान पत्रों को जोड़ने के पीछे का विचार मतदाता सूची में प्रविष्टियों को मान्य करना, मतदाताओं की पहचान को प्रमाणित करना और यह जांचना है कि कोई एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार या कई निर्वाचन क्षेत्रों में पंजीकृत है या नहीं।
हालांकि ECI ने अभी तक आधार कार्ड को मतदाता पहचान या चुनाव फोटो पहचान पत्र (EPIC) के साथ जोड़ने को अनिवार्य नहीं किया है। चुनाव प्राधिकरण ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आधार संख्या नहीं दिए जाने की स्थिति में किसी मौजूदा मतदाता का नाम चुनावी सूची से नहीं हटाया जाएगा। अब अगर आप अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से ऑनलाइन लिंक करना चाहते हैं तो चुनाव आयोग ने कुछ आसान स्टेप्स शेयर किए हैं। इसकी मदद से आप अपने आधार और मतदाता पहचान पत्र को लिंक कर सकेंगे।
वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें
- सबसे पहले वोटर हेल्पलाइन ऐप को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड करें।
- अब ऐप खोलें और ‘I Agree' विकल्प पर क्लिक करें और 'नेक्स्ट' पर टैप करें।
- इसके बाद पहले विकल्प 'Voter Registration' पर टैप करें।
- अब इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फॉर्म (फॉर्म 6B) पर क्लिक करें और खोलें।
- इसके बाद 'लेट्स स्टार्ट' पर क्लिक करें।
- फिर आधार कार्ड से जुड़ा अपना आधिकारिक मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर टैप करें।
- इसके बाद आपको मिलने वाले ओटीपी को दर्ज करें और 'वेरिफाई' पर क्लिक करें।
- फिर यस आई हैव वोटर आईडी पर क्लिक करें और फिर 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें।
- अपना वोटर आईडी नंबर (EPIC) दर्ज करें, अपने राज्य का चयन करें और 'Fetch details' पर क्लिक करें।
- इसके बाद Proceed पर क्लिक करें।
- फिर आधार नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर और प्रमाणीकरण की जगह भरें और ‘डन' पर क्लिक करें।
- इसके बाद फॉर्म 6B प्रीव्यू पेज खुलेगा। अपना विवरण दोबारा जांचें और अपने फॉर्म 6B को जमा करने के लिए ‘Confirm' पर क्लिक करें।