Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अपने WhatsApp अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं Email, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स, यहां जाने सारी डिटेल्स

अगर आपको भी वॉट्सऐप लॉगिन करते समय समस्या आ रही है तो ऐसी स्थिति में वॉट्सऐप आपके लिए एक समाधान लाया है।अगर आपको वॉट्सऐप लॉगिन करते समय SMS पर OTP नहीं आ रहा है तो आप इमेल पर भी इसे पा सकते हैं। इसके लिए आपको वॉट्सऐप अकाउंट से इमेल को लिंक करना होगा। आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 24 Nov 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
वॉट्सऐप अकाउंट के साथ अपनी इमेल को कर सकते हैं लिंक

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप अपने कस्टमर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने एक नई सुविधा पेश की है, जिसमें पता चला है कि आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट के साथ अपनी इमेल को लिंक कर सकते हैं।

इस नए फीचर का मुख्य उद्देश्य ये है कि यूजर्स को ओटीपी वेरिफिकेशन कोड पाने के लिए इसका इस्तेमाल करने की अनुमति देना। खासकर तब जब SMS से इसे नहीं पा सकते है। यानी की ये फीचर तब काम आएगा जब आप 6 नंबर कोड SMS से हासिल नहीं कर पा रहे हैं और आपको लॉगिन करने में समस्या आ रही है।

इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा

  • यह फीचर iPhone और Android दोनों के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए आपको वॉट्सऐप के बीटा वर्जन का इस्तेमाल करना होगा।
  • ऐसे में अगर आप एंड्रॉइड यूजर है तो बीटा वर्जन के लिए Google Play Store से वॉट्सऐप बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर कर सकते है।

यह भी पढ़ें- अब WhatsApp वेब पर भी लग सकेगा स्क्रीन लॉक, बस फॉलो करें ये स्टेप्स, यहां जानें सारी डिटेल

वॉट्सऐप अकाउंट के साथ कैसे लिंक करें ईमेल एड्रेस

  • सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें।
  • अब स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने पर 3 डॉट पर टैप करके सेटिंग मेनू पर जाएं।
  • इसके बाद अकाउंट्स ऑप्शन में जाकर ईमेल पता विकल्प चुनें।
  • अब आपक यहीं पर आप अपने ईमेल को अपने वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक कर सकेंगे।
  • फिर अपनी ईमेल आईडी डाले और इसे वेरिफाई करें।
  • इसके बाद, आपको ईमेल पते पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा।
  • एक बार वेरिफाई हो जाने पर आप आसानी से इसे एक्सेस कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Taj Hotel Data Breach: ताज होटल से 15 लाख ग्राहकों की पर्सनल डेटा लीक, स्कैमर्स कर रहे 5,000 डॉलर की मांग