Move to Jagran APP

AC Tips for Monsoon: बरसात के मौसम में एयर कंडीशनर का ऐसे रखें ख्याल, बड़े काम की हैं ये टिप्स

बरसात का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में अपने डिवाइस का खास ख्याल रखना जरूरी है। खासकर के आपकी एसी के लिए ज्यादा सावधान रहना पड़ता है। ये मौसम नमी से भरा हुआ होता है। इस स्थिति में अपनी एसी के देख-रेख के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। यहां हम आपको इससे जुड़े कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपके लिए बहुत काम के है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Tue, 02 Jul 2024 05:00 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2024 05:00 PM (IST)
बारिश में नहीं रखा एसी का ख्याल तो हो सकता है नुकसान

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत के कई शहरों में चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है, क्योंकि मानसून का मौसम आ गया है। जहां ये मौसम लोगों को सुकून पहुंचा रहा है, वहीं इस समय में आपको अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का खास ख्याल रखना पड़ता है।

इसमें आपकी एसी यूनिट भी शामिल है। इसका रखरखाव इसलिए जरूरी है, क्योंकि अगर आप ने लापरवाही बरती तो आपका डिवाइस खराब हो सकता है। यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जो ऐसी स्थिति में आपके काम आ सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

क्यों जरूरी है एसी का रखरखाव

नमी और धूल से भरा मौसम AC के लिए हानिकारक हो सकता है और इसकी फंक्शनालिटी और लाइफ स्पेन को कम कर सकता है। इसलिए, जरूरी है कि आप बरसात के मौसम में अपने AC का नियमित रखरखाव करें। यहां बताए गए टिप्स आपके एसी को बेहतर ढ़ग से काम करने में मदद कर सकते हैं।

फिल्टर की सफाई है जरूरी

  • अगर आप चाहते हैं कि कि आपका एसी लंबे समय तक काम करें तो AC के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करना सबसे जरूरी कामों में से एक है।
  • अक्सर आस पास की धूल और गंदगी फिल्टर को बंद कर सकती है, जिससे AC को फक्शन करने में ज्यादा एनर्जी लगती है और बिजली की खपत बढ़ जाती है।
  • अपनी एसी के फिल्टर को साफ करने के लिए आप एसी को बंद करें, फिल्टर को बाहर निकालें। इसके बाद उन्हें गर्म पानी और हल्के डिटर्जेंट से धो लें। एक बार जब फिल्टर पूरी तरह से सूख जाए तो उन्हें वापस AC में लगा दें।

यह भी पढ़ें - Alert! Google Chrome OS को लेकर सरकार ने दी चेतावनी, अटैकर्स से बचने के लिए यूजर्स तुरंत करें ये काम

ड्रेनेज पाइप का रखें ध्यान

  • किसी भी AC का ड्रेनेज पाइप डिवाइस से पानी को बाहर निकालने में काम आता है। ऐसे में अगर यह पाइप बंद हो जाता है, तो पानी आपके AC के अंदर जमा हो सकता है। ऐसा होने से आपका AC खराब हो सकता है।
  • इस समस्या से बचने के लिए हमेशा अपने एसी के ड्रेनेज पाइज को साफ रखें इसे नियमित रूप से साफ करना जरूरी है।
  • इसके लिए आप एक तार या पतली छड़ी का उपयोग कर सकते हैं और आसानी पाइप को साफ कर सकते हैं।

कूलिंग कॉइल की सफाई

  • इसके अलावा आपको कूलिंग कॉइल का भी ध्यान रखना होगा। ये कॉम्पोनेंट आपकी AC के अंदर होते हैं।
  • ये गर्मी को अवशोषित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। मगर धूल और गंदगी इन कॉइल को बंद कर सकती है।
  • इससे AC को ठंडा करने और काम करने में समस्या हो सकती है।
  • अगर आप कूलिंग कॉइल को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक पेशेवर AC तकनीशियन को बुलाना होगा।

बाहरी यूनिट की जांच

  • अगर आपके पास विंडो एसी हैं तो आपको बाहर से भी इसकी सफाई करनी होगी, क्योंकि इसपर आसपास की धूल जम जाती है।
  • वहीं अगर आपके पास स्प्लिट एसी है तो इसमें आपको बाहरी यूनिट भी मिलती है।
  • AC की बाहरी यूनिट को भी नियमित रूप से जांचना जरूरी है। हमेशा इस बात की जांच करें कि यूनिट मलबे और बरसात की वजह से गंदगी से ना ढक गया हो।
  • यूनिट के चारों ओर कुछ खाली जगह भी होनी चाहिए ताकि ये ठीक से काम कर सकें।

यह भी पढ़ें - iQOO Z9 Lite 5G भारत में इस दिन होगा पेश, कंपनी ने हटाया लॉन्च डेट से पर्दा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.