Move to Jagran APP

iOs 16 का ये टूल आपको कर देगा हौरान, फोटोज को देगा नया मुकाम, यहां जानें क्या है खास

Apple ने अपने फार आउट इवेंट से कुछ महीनों पहले iOS 16 को पेश किया था। इसमें कई ऐसे नए फीचर्स और टूल्स हैं जो पहले आईफोन सीरीज में नहीं देखें गए है। लेकिन आज हम एक ऐसे टूल बात करेंगे जो आपकी फोटोज को स्टीकर्स में बदलता है।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 28 Sep 2022 09:03 AM (IST)
Hero Image
Lift subject from background: जानें कैसे करता है काम
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने अपने iOS 16 अपडेट के साथ एक बेहतरीन टूल जारी किया, जो लगभग फ़ोटोशॉप के क्विक वर्जन की तरह काम करता है। इसका इस्तेमाल किसी भी इमेज या फ़ोटो से सबजेक्ट को निकालने के लिए कर सकते हैं। फिर आप उस इमेज को किसी अन्य इमेज पर पेस्ट कर सकते हैं या इसे मैसेज ऐप में स्टिकर के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

क्या है ये फीचर

इस फीचर को '‘Lift subject from background' के रूप में जाना जाता है। बता दें कि यह फंक्शन के विजुअल लुक अप सूट का एक हिस्सा है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल किसी भी इमेज देर तक दबाकर रखना होता हैं, जिसके बाद आप उसे किसी अन्य ऐप में ड्रैग या कॉपी कर सकते हैं।

पहले किसी एक तस्वीर से कटआउट स्टिकर बनाना आसान नहीं था , लेकिन अब इस टूल की मदद से ये करना काफी आसान हो गया है। इस फीचर के आने की वजह से आपके सबजेक्ट को बैकग्राउंड से मैन्युअली अलग करने की लंबी प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं होती है। यह आईफोन, आईपैड, मैक, फोटो, स्क्रीनशॉट, क्विक लुक, सफारी और यहां तक कि वीडियो के साथ भी काम करता है। हालांकि इसका बहुत अधिक व्यावहारिक उपयोग नहीं है, फिर भी यह आश्चर्यजनक और उपयोग में मज़ेदार है।

यह भी पढ़ें- Amazon Sale 2022: 12000 से भी कम में मिल रहे हैं टॉप ब्रांड्स के ये फ्रिज, पाएं 9000 तक का तगड़ा डिस्काउंट

IOS 16 में तस्वीरों से स्टिकर कैसे बनाएं

  • सबसे अपने उस iPhone पर कोई भी फोटो खोलें, जो iOS 16 . को सपोर्ट करता हो।
  • अब इमेज के सबजेक्ट को लंबे समय तक दबाएं और इमेज को ड्रैग करें।
  • फिर सबजेक्ट का कटआउट निकालें।

  • इसके बाद ऑप्शन मेनू के पॉप अप होने की प्रतीक्षा करें।
  • फिर विकल्प मेनू से कॉपी विकल्प को सेलेक्ट करें
  • अब इसे आप जहां चाहें वहां पेस्ट कर सकते हैं।
  • इस तरह आप इस टूल की मदद से अपने इमेज को स्टीकर में बदल सकते हैं और अपने मन मुताबिक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Festive Sale: सुबह ठंडे पानी से नहाने में लगता है डर, तो 1900 रुपये से भी कम कीमत पर ये गीजर्स ले आइए घर