इस सेटिंग को कर दीजिए ऑन, रॉकेट की स्पीड से चार्ज होगा आपका Smartphone
कई बार फोन को जल्दी चार्ज करने की जरूरत होती है। ऐसे में फोन को चार्ज करने के लिए एक खास ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में कुछ सेटिंग्स ऑन हो तो बैटरी जल्दी डेड होती है। इन सेटिंग्स में ब्लूटुथ जीपीएस डेटा को शामिल किया जा सकता है। अगर इन सभी सेटिंग को ऑफ कर दिया जाए तो डिवाइस को जल्दी चार्ज किया जा सकता है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 20 Aug 2023 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। फोन को चार्ज करने का एक सही समय तभी होता है जब डिवाइस पर 20 प्रतिशत चार्जिंग नजर आती है। हालांकि, कई बार स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने की जरूरत होती है ऐसे में फास्ट चार्जिंग स्पीड फीचर के साथ नहीं आने वाले फोन को चार्ज करने में परेशानी आती है।
कम समय में फोन को चार्ज करना मतलब फोन कम ही चार्ज हो पाना। क्या आप जानते हैं फोन में एक खास सेटिंग की मदद से फोन को जल्दी चार्ज किया जा सकता है।
फोन की कौन-सी सेटिंग आएगी काम
दरअसल, हम यहां फोन के एरोप्लेन मोड की बात कर रहे हैं। फोन में एरोप्लेन मोड को केवल ट्रैवलिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है।इसे चार्जिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में एरोप्लेन मोड को ऑन करने के साथ ही डिवाइस का नेटवर्क डिसेबल हो जाता है।
फोन का ऐरोप्लेन मोड कैसे करता है काम
फोन में बैटरी खत्म करने के लिए डेटा, ब्लूटुथ, वाई-फाई, फोन का वाइब्रेशन मोड, जीपीएस, होटस्पॉट जैसी सेटिंग जिम्मेदार होती हैं। ऐसे में अगर इन सेटिंग को कुछ देर डिसेबल कर दिया जाए तो फोन को तेजी से चार्ज होने में मदद मिलती है। सारी सेटिंग को अलग-अलग डिसेबल करने के बजाय एरोप्लेन मोड को ऑन कर एक साथ सारी सेटिंग डिसेबल किया जा सकता है।