Instagram चलते हुए अचानक बढ़ जाती है ब्राइटनेस, तो ये आसान तरीका आएगा आपके काम
Instagram स्क्रॉल कर हुए अचानक स्क्रीन की ब्राइटनेस बढ़ जाने से परेशान हैं तो हम इसका सॉल्यूशन आपको बता रहे हैं। ऐसा किसी टेक्नीकल प्रॉब्लम के चलते नहीं होता है। यह इंस्टाग्राम पर मिलने वाले HDR वीडियो प्लेबैक फीचर की वजह से होता है। यह फीचर एचडीआर वीडियो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए स्क्रीन ब्राइटनेस बढ़ा देता है। यहां हम इसे बंद करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Instagram पर फोटो या फिर रील वीडियो स्क्रॉल करने के दौरान अचानक आपके स्क्रीन की ब्राइटनेस तेज हो जाती है। यह किसी ग्लिच के कारण नहीं बल्कि इंस्टाग्राम में मौजूद HDR मोड के चलते होता है, जो अचानक से फीड में एचडीआर वीडियो आने पर ब्राइटनेस बढ़ा देता है।
एचडीआर मोड किसी सीन को ब्राइटर और विविड बनाने के लिए स्क्रीन की ब्राइटनेस को काफी बढ़ा देता है, जिसे रात के समय आपकी आंखें हर्ट हो सकती हैं। अगर आप एंड्रॉइड यूजर हैं तो फिलहाल HDR मोड को आप डिसेबल नहीं कर पाएंगे। हालांकि आईफोन यूजर्स इस फीचर को बंद कर सकते हैं।
Apple iPhone 12 और नए मॉडल में इंस्टग्राम HDR वीडियो प्लेबैक सपोर्ट करता है। इन मॉडल में आप Dolby Vision फॉर्मेट में HDR वीडियो शूट कर इंस्टाग्राम में अपलोड कर सकते हैं। इन सभी iPhone मॉडल में OLED स्क्रीन दी गई है, जो इंस्टाग्राम HDR वीडियो प्लेबैक मोड को सपोर्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें: अप्रैल 2024 तक Google, Apple और Amazon जैसी बड़ी कंपनियों ने निकाले 70000 से अधिक कर्मचारी
इंस्टाग्राम में HDR वीडियो प्लेबैक मोड कैसे बंद करें
स्टेप 1 - HDR वीडियो प्लेबैक मोड को बंद करने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम में अपनी प्रोफाइल ओपन करनी है। यहां दाईं ओर टॉप में दिख रहे हैमबर्गर मैन्यू पर क्लिक करें।स्टेप 2 - इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करते हुए 'Your App And Media' सेक्शन में मीडिया 'Media Quality' सलेक्ट करना है।
स्टेप 3 - यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे, इनमें सबसे आखिरी HDR वीडियो प्लेबैक इनेबल और डिेबल रने के लिए टॉगल मिलेगा।
इन आईफोन मॉडल में मिलता है HDR वीडियो प्लेबैक सपोर्ट
iPhone 12 सीरीज- iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max
- iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max
- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max
- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max