Recover Hacked Instagram Account: इस मेल को भूलकर भी न करें नजरअंदाज! हैक हुई इंस्टाग्राम ID को ऐसे करें रिकवर
दरअसल हैंकिंग को लेकर मेटा का यह पॉपुलर ऐप खुद यूजर को अलर्ट करता है। अगर आपके अकाउंट में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधी (Suspicious Activity) होती है तो आपकी ईमेल आईडी पर तुरंत इंस्टाग्राम की ओर से मेल आ जाता है।हालांकि यहां आपको समझने की जरूरत है कि security.mailInstagram से आए मेल को आप हल्के में नहीं ले सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है? क्या आपको भी इंस्टाग्राम की तरफ से अकाउंट सिक्योरिटी को लेकर मेल आया है।
अगर हां, तो घबराने की जरूरत नहीं होगी। इंस्टाग्राम हैक्ड आईडी को रिकवर करने की सुविधा पेश करता है। इसके लिए आपको एक आसान-सा प्रोसेस फॉलो करने की जरूरत होती है।
कैसा पता चलेगा इंस्टाग्राम आईडी हो गई है हैक
दरअसल, हैंकिंग को लेकर मेटा का यह पॉपुलर ऐप खुद यूजर को अलर्ट करता है। अगर आपके अकाउंट में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधी (Suspicious Activity) होती है तो आपकी ईमेल आईडी पर तुरंत इंस्टाग्राम की ओर से मेल आ जाता है।
हालांकि, यहां आपको समझने की जरूरत है कि security.mail@Instagram से आए मेल को आप हल्के में नहीं ले सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Instagram पर न हो जाए आपके साथ फिशिंग स्कैम, बचने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान
हैक इंस्टाग्राम आईडी ऐसे करें रिकवर
- सबसे पहले इंस्टाग्राम लॉग-इन पेज पर आना होगा।
- अब Get Help logging-in (Android) / Forgot Password (iPhones) पर क्लिक करना होगा।
- यहां ईमेल आईडी और नाम की जानकारी देनी होगी।
- अब 'Can't Reset Your Password' पर क्लिक करना होगा।
- अब पासवर्ड को रिसेट करना होगा।
- अब कैप्चा कोड, ईमेल और मोबाइल नंबर की डिटेल एंटर करनी होगी।
- नेक्स्ट पर टैप करना होगा।
- अब मैसेज या ई-मेल पर मिले लॉग-इन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के साथ ही आप सिक्योरिटी कोड के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे।
- वेरिफिकेशन के लिए फोटो, वीडियो शेयर करने होंगे।
- वेरिफिकेशन के बाद आपका हैक हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर हो जाता है।