फोन से डिलीट हो गए फोटो या वीडियो? ऐसे करें रिकवर, इन तरीकों से मिनटों में हो जाएगा काम
स्मार्टफोन हमारी अहम जरूरतों में से एक है क्योंकि इसका इस्तेमाल कॉलिंग के अलावा अन्य कई चीजों के लिए भी किया जाता है। फोटो और वीडियो को सुरक्षित रखना भी इनमें से एक हैं। ऐसे में अगर कोई फोटो डिलीट हो जाए तो क्या करें? आइये जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 03 Dec 2022 08:58 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। फोटो और वीडियो हमारी यादों और अच्छे पलो को संभाल कर रखने का एक जरिया होते हैं। लेकिन कभी-कभी हम गलती से इन फोटो या वीडियो को डिलीट कर देते हैं। ऐसे में आप क्या करें? परेशान न हो क्योंकि आप इनको रिकवर कर सकते हैं। जी हां स्मार्टफोन और टेक कंपनियां ऐसे फोटो को रिकवर करने का विकल्प देती हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Google Photos है एक विकल्प
अगर आप Google ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी फोटो और वीडियो फोन से डिलीट हो जाने के बावजूद इनका बैकअप बन जाता है। आज यहां से इन फोटोज को रिकवर कर सकते हैं। बता दें कि हर Google अकाउंट में 15 GB का स्टोरेज मिलता है। इसे स्पेस को Google Drive, Gmail और Google photos में शेयर किया जाता है।यह भी पढ़ें- सावधान! यूजर्स और कंपनियों के लिए एडवांस हो रहे सिक्योरिटी खतरे, कहीं आप भी न आ जाएं चपेट में
जब ये स्टोरेज भर जाता है तो आप इसे Google One में अपग्रेड कर सकते हैं। जिसके बाद आपका स्टोरेज बढ़कर 100 GB या उससे अधिक हो जाता है। इसमें आपको अलग- अलग प्लान मिलते हैं, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।