Move to Jagran APP

WhatsApp पर डिलीट हुई फोटो को करना चाहते हैं रिकवर, इस आसान प्रोसेस को करें फॉलो

WhatsApp पर फिलहाल ऐसा कोई फीचर मौजूद नहीं है जिससे डिलीट हुई फोटो को रिकवर किया जा सकता है। लेकिन एक ऐसी WhatsApp Trick है जिसकी मदद से डिलीट हुई WhatsApp Photo को रिकवर किया जा सकता है।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Tue, 30 Nov 2021 11:13 AM (IST)
Hero Image
WhatsApp की ये फाइल फोटो पिक्सा बे से ली गई है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए मैसेज ही नहीं बल्कि फोटो और वीडियो तक शेयर की जा सकती है। लेकिन कई बार देखा गया है कि यूजर्स फोटो भेजकर आपके देखने से पहले ही डिलीट कर देते हैं। ऐसे में आपके मन में यह इच्छा होती है कि आखिर उस फोटो में ऐसा क्या था, जिस कारण फोटो को डिलीट कर दिया गया। यदि आप भी डिलीट हुई फोटो को रिकवर करना चाहते हैं तो हम आपको एक तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं...

डिलीट हुई WhatsApp फोटो करना चाहते हैं रिकवर, फॉलो करें ये प्रोसेस :-

  • डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
  • यहां से आप WAMR ऐप डाउनलोड करें
  • डाउनलोड प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप ओपन करें
  • अब ऐप को एक्सेस देकर व्हाट्सएप पर क्लिक करें
  • इतना करने के बाद आपको ऐप की होम स्क्रीन पर वो फोटो दिखाई देंगी, जिन्हें यूजर्स ने भेजकर कर तुरंत डिलीट कर दिया था
  • फोटो के अलावा आप इस ऐप के जरिए डिलीट हुए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं
नोट: WAMR एक थर्ड पार्टी ऐप है। इस ऐप का उपयोग आप अपने रिस्क पर करें। यह ट्रिक केवल एंड्राइड यूजर्स के लिए है।

आपको बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने म्यूट वीडियो फीचर जारी किया था। इस फीचर की खूबी है कि यूजर्स वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को म्यूट कर सकते हैं। यानी जब अन्य व्हाट्सएप यूजर्स को वीडियो मिलेगी, तो उन्हें वीडियो कोई आवाज सुनाई नहीं देगी। कंपनी का मानना है व्हाट्सएप का म्यूट फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा।