Move to Jagran APP

हटाना चाहते हैं लॉक PDF फाइल से पासवर्ड तो अपनाएं ये तरीका, पल भर में हो जाएगा काम

आपको कोई ऐसी PDF फाइल मिली है जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड है और आप उसे खोलने के लिए परेशान है लेकिन पता नहीं कैसे करें? ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आपको बताएंगे कि आप पासवर्ड वाली PDF फाइल को कैसे खोल सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 28 Feb 2023 05:30 PM (IST)
Hero Image
Know how to remove password from PDF file, know the details here
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अक्सर हमे कुछ ऐसे ईमेल मिल जाते हैं, जिनमें पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF फाइल होती है। ज्यादातर समय हमारे पास इनके पासवर्ड होते हैं। लेकिन कभी -कभी इनको खोलना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में अगर आपको भी मेल पर पासवर्ड से सुरक्षित फाइल मिली है लेकिन इसे खोलने में कठिनाई हो रही है। हर बार PDF फाइल खोलने पर बार-बार पासवर्ड डालने से आप परेशान हो रहे हैं तो हम आपकी परेशानी कम करने के लिए कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप PDF से पासवर्ड हटा सकते हैं।

कई तरह के होते है पासवर्ड

बता दें कि पासवर्डप्रोटेक्टेड PDF फाइलें अधिक सुरक्षित होती है। लेकिन फाइल को खोलना एक बड़ा काम है क्योंकि आपको पासवर्ड याद रखने की जरूरत होती है। ऐसे में आप पासवर्ड को हटा सकते हैं। उपयोग किए गए पासवर्ड सुरक्षा के प्रकार के आधार पर, PDF फाइल से पासवर्ड हटाने के कई तरीके हैं। आइए जानते हैं कि PDF से पासवर्ड कैसे हटाएं।

PDF रीडर का उपयोग करके कैसे हटाएं पासवर्ड

अगर आपकी PDF फाइल में 'ओनर पासवर्ड' है जो एडिटिंग, प्रिंटिंग या कॉपिंग को प्रतिबंधित करता है, तो आप एडोब एक्रोबैट या फॉक्सिट रीडर जैसे PDF रीडर का उपयोग करके इसे हटा सकते हैं।

  • सबसे पहले PDF को अपने लैपटॉप या पीसी पर एक्रोबैट प्रो जैसे PDF रीडर में खोलें।
  • अब चूज टूल्स > एनक्रिप्ट > रिमूव सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
  • अगर आपके डॉक्यूमेंट में 'Document Open' पासवर्ड है, तो उसे निकालने के लिए OK पर क्लिक करें।
  • अगर आपके डॉक्यूमेंट में परमिशन पासवर्ड है, तो पासवर्ड दर्ज करें बॉक्स में सही पासवर्ड टाइप करें और फिर OK क्लिक करें।
  • एक बार जब आप पासवर्ड दर्ज करते हैं, तो सॉफ्टवेयर डॉक्यूमेंट से पासवर्ड को स्थायी रूप से हटा देगा।

Google क्रोम पर कैसे हटाएं PDF पासवर्ड

  • सबसे पहले PDF फाइल को अपने गूगल क्रोम में खोलें।
  • इसके बाद फाइल खोलने के लिए PDF पासवर्ड डालें।
  • अब Ctrl + P दबाएं या फाइल> प्रिंट> सेव ऐज PDF पर जाएं।
  • PDF फाइल को वांछित स्थान पर सुरक्षित करें और नई फाइल में कोई पासवर्ड नहीं होगा।

इसके अलावा आप अन्य तीसरे पार्टी ऐप या साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप लॉक किए गए PDF से पासवर्ड हटा सकते हैं।