Move to Jagran APP

बारिश के मौसम में जाम और वॉटरलॉगिंग का पहले ही मिलेगा अलर्ट, Google Maps और Mappls आएंगे काम

How To Report Road Accident In Google Maps And Mappls During Rain बारिश के दिनों में जाम वॉटरलॉगिंग और रोड़ एक्सीडेंट की खबरें आती हैं। ऐसे में घर से निकलने से पहले अगर रोड़ को लेकर रोड़ इनसिडेंट का अलर्ट मिल जाए तो समय की बचत की जा सकती है। इसके साथ ही रास्ता भी बदला जा सकता है। इसके लिए गूगल मैप्स और मैप्लस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 10 Jul 2023 09:38 AM (IST)
Hero Image
How To Report Road Accident In Google Maps And Mappls During Rain
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बारिश के इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी एक जगह से दूसरी जगह ट्रैवल करने के दौरान आती है। बारिश के दिनों में रोड़ का ब्लॉक होना, जाम, वॉटरलॉगिंग जैसी परेशानियां आम हैं। घर से बाहर निकलने के साथ ही अगर रोड़ से जुड़े इन इनसिडेंट की जानकारी पहले ही मिल जाए तो समय की बचत के साथ रास्ता बदला जा सकता है। 

रोड़ एक्सीडेंट की जानकारी पहले ही कैसे मिलेगी?

गूगल मैप्स और मैपल्स के साथ रोड़ से जुड़े इनसिडेंट को रिपोर्ट करने की सुविधा मिलती है। अगर आप नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स या मैपल्स का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे इनसिडेंट के लिए अलर्ट पा सकते हैं। दूसरे यूजर्स की मदद के लिए ऐसे इनसिडेंट को रिपोर्ट भी कर सकते हैं-

गूगल मैप्स पर रोड़ से जुड़ी घटनाओं की रिपोर्ट कैसे करें

  • बारिश के दिनों रोड़ से जुड़ी परेशानियों को रिपोर्ट करने के लिए सबसे पहले गूगल मैप को ओपन करना होगा।
  • ट्रैवलिंग के दौरान ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बॉटम बार से स्वाइप अप करना होगा।
  • स्वाइप अप करने के साथ ही Add a report बटन को देखा जा सकेगा।
  • इस बटन पर टैप करने के साथ ही यूजर को टाइप ऑफ इंसीडेंट की जानकारी देनी होगी।
गूगल मैप्स पर रोड़ से जुड़ी घटनाओं को रिपोर्ट करते हैं तो यह दूसरे यूजर्स के लिए एक सुविधा की तरह काम करती है। जिस रोड़ की घटनाओं को रिपोर्ट किया जाता है, उस रोड़ पर ट्रैवल कर रहे पैसेंजर्स गूगल मैप के इस्तेमाल के साथ इस बारे में अलर्ट पहले ही पा सकते हैं।

मैपल्स पर रोड़ से जुड़ी घटनाओं की रिपोर्ट कैसे करें

  • बारिश के दिनों ब्रेकडाउन, रोड़ बंद, वॉटर लॉगिंग और जाम की रिपोर्ट करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करना होगा।
  • यहां ऐप के बॉटम हाफ स्क्रीन पर ‘Quick Access’ सेक्शन को देखा जा सकेगा।
  • इस सेक्शन से‘Post on Map’आइकन पर टैप करना होगा।
  • इस आइकन पर आपको ट्रैफिक, सेफ्टी जैसी कैटेगरी मिलेंगी।
  • जिस कैटेगरी के लिए रिपोर्ट करना चाहते हैं, यहां से कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा।
  • ‘Search or choose location from map’ ऑप्शन के राइट से एडिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद लोकेशन को सेलेक्ट करना होगा। यूजर यहां अपना नाम हाइड कर इनसिडेंट के पिक्चर्स और डिस्क्रिप्शन भी ऐड कर सकता है।
  • जानकारियां साझा करने के बाद ‘Done’ पर टैप करने के साथ ही आपका काम हो जाता है।