Move to Jagran APP

Google पर डायरेक्ट रिपोर्ट करें स्पैम Websites, आसान स्टेप्स फॉलो कर तुरंत हो जाएगा काम

अक्सर ऐसा होता है जब हम कुछ गूगल सर्च करते हैं तो हमारे सामने कई फेक या स्पैम के साथ आने वाली वेबसाइट आ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि हम इसका ध्यान रखें। मगर इसके अलावा एक तरीका और है कि आप सीधे इस साइट की रिपोर्ट गूगल को कर सकते हैं। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Sat, 09 Sep 2023 05:24 PM (IST)Updated: Sat, 09 Sep 2023 05:24 PM (IST)
Google पर डायरेक्ट रिपोर्ट करें स्पैम Websites, आसान स्टेप्स फॉलो कर तुरंत हो जाएगा काम

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google के लिए यूजर्स की सुरक्षा और एक्सपीरियंस बहुत मायने रखता है। इसलिए कंपनी समय-समय पर अपने फीचर्स को अपडेट करती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए गूगल ने एक नया फीचर पेश किया है। जिसकी मदद से आप स्पैम वेबसाइट को डायरेक्टली गूगल को रिपोर्ट कर सकते हैं।

बता दें कि स्पैम के साथ आने वाली, खराब-क्वालिटी और बरगलाने वाली वेबसाइटें Google के सर्च रिजल्ट को अव्यवस्थित कर सकती हैं और आपको के ऑनलाइन अनुभव को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

गूगल को सीधे रिपोर्ट करें स्पैम Websites

मगर अच्छी बात ये है कि गूगल अपनी बेहतर सर्च क्वालिटी यूजर रिपोर्ट सिस्टम की मदद से सीधे ऐसी साइटों की रिपोर्ट करने का तरीका देता है। ऐसा करके, आप Google को उसके सर्च रिजल्ट की क्वालिटी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं और दूसरों को स्पैम का सामना करने से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Chrome के 15वें जन्मदिन पर Google दे रहा अपग्रेड, जानिए कितना बदल जाएगा आपका ब्राउजिंग एक्सपीरियंस

Google को स्पैम साइटों की कैसे करें रिपोर्ट

  • सर्च क्वालिटी यूजर्स रिपोर्ट फॉर्म को एक्सेस करने के लिए अपना पसंदीदा वेब ब्राउजर खोलें और Google सर्च क्वालिटी यूजर्स रिपोर्ट पेज पर जाएं। आप अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में https://www.google.com/webmasters/tools/spamreport. URL टाइप करके इसे एक्सेस कर सकते हैं।
  • अगर आप पहले से ही अपने Google खाते में साइन इन नहीं हैं, तो आपको ऐसा करने के लिए कहा जाएगा। अब आप उस अकाउंट में साइन इन हैं जिसका उपयोग आप स्पैम की रिपोर्ट करने के लिए करना चाहते हैं।
  • एक बार साइन इन करने के बाद, आपको एक फील्ड दिखाई देगी, जहां आप उस स्पैमयुक्त या खराब वेबसाइट का यूआरएल दर्ज कर सकते हैं, जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं। इस फील्ड में URL टाइप करें या पेस्ट करें।
  • अगर रिपोर्ट की गई स्पैम साइट से अंदर की किसी लिंक या यूआरएल जुड़े हुए हैं, तो आप उन्हें दिए गए स्पेस में पेस्ट कर सकते हैं।

  • अब, आपको यह समझना होगा कि रिपोर्ट किए गए पेज में क्या गलत है। समस्या को सही ढंग से समझाने में आपकी सहायता के लिए Google कई कैटेगरी देता है। जिसमें पेज की लो क्वालिटी, पेज पर पेड लिंक हैं, पेज पर स्पैम कंटेंट है, पेज भ्रामक और Others ऑप्शन मिलता है।
  • आपके चयन के आधार पर आपसे इसके बारे में अधिक जानकारी देने के लिए कहा जा सकता है।
  • आप दिए गए फील्ड में वह सही क्वेरी भी दर्ज कर सकते हैं, जो आपको समस्याग्रस्त पेज पर ले गई। यह जानकारी Google को मुद्दे के संदर्भ को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर सकती है।
  • सही जानकारी की जांच के लिए इसे दोबारा चेक करें। एक बार जब आप अपनी रिपोर्ट से संतुष्ट हो जाएं, तो सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्पैम रिपोर्ट सबमिट करने के बाद, Google आपको यह स्वीकार करने के लिए एक कन्फर्मेशन ईमेल भेजेगा कि उन्हें आपकी रिपोर्ट मिल गई है।
  • इन स्टेप को फॉलो करके आप Google को स्पैम से निपटने, उसके सर्च रिजल्ट की क्वलिटी बनाए रखने और सभी के लिए बेहतर ऑनलाइन अनुभव में योगदान करने में मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या है Safe Listing, Gmail यूजर्स के लिए कैसे करती है काम और है जरूरी, यहां जानें पूरी डिटेल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.