बग की वजह से ठीक से काम नहीं कर रही Apple Watch, ऐसे करें रिसेट, चुटकियों में दूर हो जाएगी परेशानी
How To reset Apple Watch At Home When Not Working Properly अगर आप की महंगी एपल वॉच किसी बग की वजह से ठीक से काम नहीं कर रही है तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। आप बिना एपल स्टोर विजिट किए इसे एक आसान प्रोसेस की मदद से ठीक कर सकते हैं। वॉच को आईफोन की मदद से रिसेट कर सकते हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 03 Jul 2023 08:57 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपल वॉच का इस्तेमाल बहुत से यूजर्स करते हैं, कंपनी की वॉच सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच की लिस्ट में टॉप पर रहती है। यूजर्स को एपल वॉच के लिए अच्छी-खासी जेब ढीली करने की जरूरत पड़ती है। क्या हो अगर आपकी एपल वॉच में किसी तरह का बग आ जाए और यह ठीक से काम न करे। ऐसी स्थिति में यूजर के लिए कुछ कॉमन सेटिंग काम आती हैं।
एपल वॉच ठीक से काम न करे तो क्या करें?
अगर आपकी एपल वॉच में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो इसके लिए वॉच को रिसेट किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए एपल स्टोर विजिट करने की जरूरत नहीं होगी। आप खुद कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर वॉच को रिसेट कर सकते हैं।
एपल वॉच को कैसे करें रिसेट?
सबसे पहले एपल वॉच को चार्जिंग के लिए प्लग-इन करना होगा, ऐसा करने के बाद ही सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- वॉच के साइड बटन को प्रेस कर, होल्ड करना होगा। ऐसा तब तक करना होगा, जब तक डिस्प्ले पर ऊपर की ओर राइट कॉर्नर पर पावर बटन न दिखे।
- सारे कंटेंट और सेटिंग को इरेज करने तक डिजिटल क्राउट को प्रेस कर, होल्ड करना होगा।
- Reset पर टैप करना होगा। दोबारा Reset पर टैप कर कन्फर्म करना होगा।
- प्रोसेस पूरा होने तक इंतजार करना होगा। इसके बाद एपल वॉच सेट-अप के लिए पूछा जाएगा।
- इसके लिए बैकअप रिस्टोर करने और नए का ऑप्शन मिलेगा।
पेयर किए हुए आईफोन से कैसे रिसेट करें एपल वॉच?
- सबसे पहले एपल वॉच और आईफोन को एक-दूसरे के करीब लाना होगा।
- इसके बाद आईफोन पर एपल वॉच ऐप को ओपन करना होगा।
- यहां My Watch tab पर टैप करना होगा।
- General पर टैप कर Reset पर आना होगा।
- Erase Apple Watch Content and Settings पर टैप करना होगा।
- कन्फर्म करने के लिए दोबारा टैप करना होगा।
(इस प्रोसेस के लिए एपल यूजर को Apple ID password की जरूरत हो सकती है।)