Move to Jagran APP

अपने गूगल अकाउंट से इन आसान स्टेप्स द्वारा हटाएं थर्ड पार्टी एप, अकाउंट रहेगा सुरक्षित

अपने गूगल अकाउंट को थर्ड पार्टी एप से सुरक्षित रखने के लिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 06 Jul 2018 05:20 PM (IST)
Hero Image
अपने गूगल अकाउंट से इन आसान स्टेप्स द्वारा हटाएं थर्ड पार्टी एप, अकाउंट रहेगा सुरक्षित
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फेसबुक डाटा लीक के बाद G-Mail से जुड़ा नया विवाद सामने आया है, जिसमें G-Mail में थर्ड-पार्टी एप के जरिए आपका इनबॉक्स एक्सेस किया जा सकता है। जी-मेल का इस्तेमाल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र से लेकर दुनिया के किसी कोने में एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स तक करते हैं। सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर नेट बैंकिंग सेवा के लिए लोग G-Mail का इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे में यदि गूगल आपके G-Mail को किसी अन्य को भी पढ़ने की इजाजत दे देता है तो इससे डाटा चोरी का खतरा तो दिखता ही है। दुनियाभर में G-Mail के 1.4 बिलियन यूजर्स हैं, ऐसे में आपके G-Mail अकाउंट में थर्ड पार्टी एप के एक्सेस से बचने के लिए इन 6 स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट में लॉग-इन करें और प्राइवेसी पर क्लिक करें।

स्टेप 2: इसके बाद आप ओवरव्यू पर क्लिक करें।

स्टेप 3: यहां आप साइन इन एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन देखेंगे।

स्टेप 4: इसके बाद एप्स विथ अकाउंट एक्सेस पर क्लिक करें।

स्टेप 5: यहां आपको मैनेज एप्स का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 6: इसके बाद आपको अकाउंट से लिंक एप्स दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। इसके बाद आप रिमूव एक्सेस पर क्लिक कर दें।

इन 6 आसान स्टेप्स की मदद से अपने अकाउंट से लिंक सभी थर्ड पार्टी एप को हटा सकते हैं और अपना गूगल अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

नोकिया से लेकर iVoomi तक, ये हैं 5000 रुपये से कम के 4G स्मार्टफोन्स

फेसबुक ने फिर कबूला, इन 61 कंपनियों के साथ डाटा शेयर करने के लिए बदले नियम

अफवाहों को रोकने के लिए व्हाट्सएप ने बनाया नया प्लान, मांगी सरकार और जनता से मदद