अगर आपका भी 5G मोबाइल डेटा जल्द हो जाता खत्म, तुरंत कर लें स्मार्टफोन में ये सेटिंग्स
Mobile Data Saving Tips कई बार हमारे फोन के चलते डाटा जल्दी खत्म हो जाता है जिससे हमारा डाटा खर्च बढ़ने लगता है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए आप मोबाइल डाटा की खपत को कम कर सकते हैं। आइये इनके बारे में डिटेल से जानते हैं। (फोटो जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 24 Apr 2023 07:49 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल ऑफिस के काम से लेकर गेमिंग खेलने और वीडियो देखने में करते हैं। देश में 5G नेटवर्क धीरे-धीरे आ गया है।
अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है तो आप जानते ही होंगे कि 1GB डाटा महज कुछ देर में गायब हो जाता है। हम आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप मोबाइल डेटा की काफी हद तक बचत कर पाएंगे।
अपने डेटा यूसेज को लिमिट करें
अपने मंथली डेटा इस्तेमाल की लिमिट सेट करना सबसे आसान काम है। आप अपनी जानकारी के बिना डेटा की ज्यादा इस्तेमाल से बच सकते हैं। आप Android पर सेटिंग ऐप से अपने मोबाइल डेटा इस्तेमाल को लिमिट कर सकते हैं।
Settings पर जाएं और Data Usage>>Billing Cycle>>Data limit and billing cycle पर टैप करें। वहां आप एक महीने में इस्तेमाल किए जाने वाले डेटा की अधिकतम लिमिट सेट कर सकते हैं। इसके अलावा, डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आप इसे अपने हिसाब से रिसेट कर सकते हैं।
ऑटो अपडेट को करें बंद
कई बार हमारे फोन में ऑटो अपडेट ऑन रहता है। इसकी वजह से हमारे फोन का डेली डेटा खत्म हो जाता है। ऑटो अपडेट की मदद से मोबाइल डेटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। आप इसे अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर बंद भी कर सकते हैं।
इसके लिये आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाना होगा, फिर आपको ऑटो-अपडेट का ऑप्शन मिलेगा। आप यहां से ऑटो अपडेट को बंद कर सकते हैं। इस सेटिंग को ऑन करने के बाद ऐप ऑटोमैटिक अपडेट नहीं होगा।