Move to Jagran APP

Android Phone की गैलरी में Youtube वीडियो कैसे करें सेव, इस तरीके का करें इस्तेमाल

यूट्यूब वीडियो फोन की गैलरी में सेव हो तो नो नेटवर्क जोन और कम डेटा जैसी स्थितियों में भी मनोरंजन हो सकता है। यूट्यूब वीडियो और शॉर्ट्स को फोन की गैलरी में सेव करने के लिए यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर वेबसाइट्स की मदद ली जा सकती है। यूजर वीडियो के लिंक को इन वेबसाइट पर पेस्ट कर वीडियो डाउनलोड कर सकता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 06 Aug 2023 09:19 AM (IST)
Hero Image
यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर की मदद से फोन में यूट्यूब वीडियो सेव कर सकते हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल के पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर वीडियो देखना हर दूसरे यूजर को पसंद होता है। हालांकि, गूगल की यह सुविधा ज्यादातर मौकों पर ऑनलाइन ही काम आती है। किसी भी लेटेस्ट वेब सीरीज का ट्रेलर देखना हो या ट्रेंडिंग सॉन्ग को देखना हो, इसके लिए डेटा ऑन होना जरूरी है।

कई बार यूजर को बिना नेटवर्क वाली जगह के लिए या फोन में डेटा कम होने की परेशानी आती है। ऐसी स्थितियों के लिए यूजर चाहता है कि डिवाइस में यूट्यूब के वीडियो को पहले डाउनलोड कर रख लिए जाएं।

दरअसल, यूट्यूब पर वीडियो डाउनलोडिंग की सुविधा तो मिलती है, लेकिन वीडियो को गैलरी में सेव कर नहीं रख सकते हैं। यूट्यूब की ओर से यूजर के लिए ऐसा डायरेक्ट फीचर नहीं मिलता है। ऐसे में यूजर की इस जरूरत के लिए कई दूसरी वेबसाइट काम करती हैं। वेब ब्राउजर की मदद से फोन की गैलरी में वीडियो को सेव किया जा सकता है।

यूट्यूब वीडियो और शॉर्ट्स को गैलरी में कैसे करें सेव

  • यूट्यूब वीडियो को फोन की गैलरी में सेव करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करना होगा।
  • जिस वीडियो को ओपन करना चाहते हैं, उसे सर्च कर ओपन कर करना होगा।
  • वीडियो के नीचे लाइक, डिसलाइक के साथ Share का ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • ऑप्शन पर टैप करने के साथ ही Copy Link पर टैप करना होगा।
  • अब बैक जाकर वेब ब्राउजर पर Youtube Video Downloader टाइप करना होगा।
  • स्क्रीन पर नजर आने वाली किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • पेज पर नजर आने वाली पहली वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तो होम पेज पर ही खाली बॉक्स में लिंक पेस्ट कर सकते हैं।
  • लिंक पेस्ट करने के बाद डाउनलोड पर क्लिक करने के साथ ही वीडियो फोन की गैलरी में डाउनलोड हो जाता है।
Disclaimer: यूट्यूब की ओर से यूजर्स को वीडियो गैलरी में सेव करने का कोई फीचर नहीं मिलता है। ऐसे में किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को विजिट करने से पहले इसकी जांच कर लें। यूजर अपनी समझ और जिम्मेदारी पर ही वेबसाइट को विजिट करें।