WhatsApp पर आया था कोई काम का ऑडियो- वीडियो, बिना समय गवांए ऐसे खोजें झटपट
वॉट्सऐप पर कई बार एक यूजर बहुत से ग्रुप का हिस्सा होता है। ऐसे में यह समझना कुछ मुश्किल होता है कि कोई स्पेसिफिक वीडियो-ऑडियो किस ग्रुप से आया। चैट पेज पर जाकर इस वीडियो-ऑडियो को खोजना एक मशक्कत भरा काम है। क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप पर काम की जानकारियों को चुटकियों में एक शॉर्टकट के साथ खोजा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग ही नहीं, कई दूसरे कामों में होता है। एक वॉट्सऐप यूजर बहुत से ग्रुप का हिस्सा होता है।
काम की फाइल हमेशा हो जाती है गायब
ऐसे में कई बार किसी ग्रुप से कोई जरूरी ऑडियो-वीडियो आता है। समय के साथ यह पुराना हो जाता है और इसे वॉट्सऐप पर चैट पेज पर खोजना एक मशक्कत भरा काम बन जाता है।
क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है जब आप किसी स्पेसिफिक ऑडियो-वीडियो को खोज रहे हों और यह बड़ी मशक्कतों के बाद हाथ लगी हो। अगर हां तो अब ऐसा नहीं होगा।ये भी पढ़ेंः बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे WhatsApp पर फोटो और वीडियो, ऐसे होगा ये कमाल
वॉट्सऐप की यह छोटी-सी ट्रिक आएगी काम
वॉट्सऐप की एक छोटी-सी ट्रिक के साथ आपका यह काम चुटकियों में हो सकता है। दरअसल, बहुत कम यूजर्स को जानकारी होगी कि वॉट्सऐप पर किसी खास फाइल को सर्च करने के लिए एक शॉर्टकट ऑप्शन भी मिलता है।दरअसल, हम यहां सर्च आइकन की बात कर रहे हैं।
वॉटस्ऐप पर सर्च ऑप्शन पहले मेन्यू से सेलेक्ट करना पड़ता था। यही वजह थी कि बहुत कम यूजर इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाते थे।वहीं, अब कंपनी ने एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए इस ऑप्शन को होम पेज पर सबसे ऊपर विजिबल कर दिया है। ताकि, यूजर को ऐप पर यूजर फ्रेंडली एनवायरमेंट मिल सके।
WhatsApp पर ऐसे खोजें काम का ऑडियो- वीडियो
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब होम पेज पर ही सर्च बार सबसे ऊपर नजर आता है, इस पर क्लिक करना होगा।
- इस पर टैप करने के साथ ही Unread, Photos, Videos, Links, GIFs, Audio, Documents, Polls ऑप्शन नजर आते हैं।
- वीडियो के लिए वीडियो ऑप्शन और ऑडियो के लिए ऑडियो ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करने के साथ ही स्क्रीन पर एक साथ सारे वीडियो-ऑडियो लिस्ट में नजर आते हैं।
- इस लिस्ट के साथ आप अपने काम का वीडियो पा सकते हैं।