Move to Jagran APP

नहीं गंवाना चाहते मेहनत की कमाई तो अपनाएं ये टिप्स, स्कैमर्स भी हो जाएंगे फेल, नहीं होंगे ATM फ्रॉड

ATM कार्ड हम सभी के लिए जरूरी होता है हम पैसे निकालने और अन्य ऑनलाइन पेमेंट के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप बढ़ते ATM कार्ड फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 16 Feb 2023 04:48 PM (IST)
Hero Image
Know how you can prevent ATM fraud, know the details here
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के समय के लगभग हर भारतीय के पास एक बैंक अकाउंट और ATM कार्ड होना आम बात है। ATM को कम ऑटोमेटिक टेलर मशीन भी कहते हैं। इसकी मदद से आप बैंक जाए बिना तुरंत नकद लेनदेन कर सकते हैं। आपको ये मशीनें शॉपिंग मॉल से लेकर ऑफिस, एयरपोर्ट और स्टेशन, हाईवे जैसी हर जगह पर मिल जाती हैं।

जैसे ही आपको नगद कैश की जरूरत होती है तो आप इन ATM का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ATM आपको भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे ATM से जुड़े फ्रॉड बढ़ते जा रहे हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है।

बढ़ी हैं ATM फ्रॉड की घटनाएं

बता दें कि बीते कुछ सालों में ATM फ्रॉड से जुड़ी घटनाएं बढ़ी हैं। ATM से जुड़े स्कैम में अपराधी किसी के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए उसके एटीएम कार्ड और पिन तक अवैध रूप से एक्सेस करने के लिए गलत तरीके अपनाते हैं। इसी में से एक तरीका ये भी है ,जिसमें स्कैमर्स ATM धोखाधड़ी के लिए ATM में सेंध लगाकर मशीन से पैसे चुराते हैं।

यह भी पढ़ें- अब लाइट हो गया Paytm का इस्तेमाल, कुछ ही पलो में कर सकेंगे किसी को भी पेमेंट

ATM स्कैमिंग के तरीके

एंडवास तकनीक के साथ स्कैम करने के नए तरीके और तकनीकें भी सामने आई हैं। समय के साथ ATM स्कैमिंग भी काफी बदल गई है। अब बहुत से ऐसे तरीके है, जिसकी मदद से स्कैमर्स ATM घोटाले करते हैं। आइये इन प्रकारों के बारे में जानते हैं।

स्किमिंग ( Skimming)- इस प्रक्रिया में आपके डिटेल को पूरी तरह से कॉपी करने के लिए ATM कार्ड से डाटा की इलेक्ट्रॉनिक चोरी की जाती है और पीड़ित के खाते से अनधिकृत लेनदेन करने का प्रयास किया जाता है।

शिमिंग (Shimming)-इसमें स्कैमर्स मशीन पर शिमिंग डिवाइस नामक एक छोटे उपकरण को इंस्टॉल करते हैं, जो ATM कार्ड से मैग्नेटिक जानकारी एकत्र करता है।

क्लोनिंग (Cloning)- बता दें कि एटीएम कार्ड क्लोनिंग भी एक तरह की फिशिंग है। बता दें कि क्लोनिंग में जालसाज खासकर बुजुर्ग लोगों को निशाना बनाते हैं।

ट्रैपिंग ( Trapping)- इसमें स्कैमर्स एक ट्रैपिंग डिवाइस को इंस्टाल करते हैं, जिससे ATM कार्ड मशीन के कार्ड स्लॉट में फंस जाता है। जालसाज कार्ड चुरा लेता है, जब पीड़ित कार्ड को वापस पाने के लिए मदद मांगता है।

कीबोर्ड जैमिंग ( Keyboard jamming)- इसमें जालसाज ATM के महत्वपूर्ण बटनों को जाम कर देते हैं, जैसे 'एंटर' या 'कैंसल', ताकि पीड़ित को असफल लेनदेन का सामना करना पड़े। स्कैमर कार्ड डाटा चुरा लेते हैं।

ATM फ्रॉड से कैसे बचें?

ATM फ्रॉड से बचने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

  • अपने ATM पिन को गोपनीय रखें।
  • अपने ATM का इस्तेमाल खुद करें और किसी दूसरे व्यक्ति को देने से बचें।
  • मशीन के इस्तेमाल से पहले एटीएम के कार्ड स्लॉट को चेक करें।
  • थोड़े समय के अंतराल पर अपना पिन बदलते रहें।
  • सुनसान इलाकों में या बिना गार्ड के एटीएम में प्रवेश करने से परहेज करें।
  • ATM मशीन में किसी छिपे हुए कैमरे के लिए जाँच करें।
  • अगर आप ATM के अंदर या आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो तुरंत ATM से बाहर आ जाएं।
यह भी पढ़ें- WhatsApp ने Telegram के लिए दी चेतावनी, कहा नुकसानदायक हो सकता हैं उपयोग