डिलीट किए गए WhatsApp और Instagram मैसेज को ऐसे करें रिकवर, ये टूल करेगा आपकी मदद
यदि आप को किसी ने इंस्टाग्राम या वाट्सऐप पर मैसेज भेजकर डिलीट कर दिया है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप डिलीट हुए मैसेज को आसानी से देख सकते हैं। (फोटो जागरण )
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 21 May 2023 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक वो समय था जब लोग किसी को गलत मैसेज या किसी दूसरे को भेजा जाने वाला मैसज को हम चाह कर भी डिलीट नहीं कर पाते थे। इसके बाद डिलीट मैसेज और अनसेंड विकल्प आए, जिससे दुनिया हमेशा के लिए बदल गई।
यदि आप उन बीते दिनों को अक्सर याद करते हैं, तो आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि डिलीट किए गए मैसेज को कुछ तरीकों से रिकवर किया जा सकता है। अगर आप कोई एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये काम आपके लिए और आसान हो जायेगा। आइये जल्दी से जनते हैं कि कैसे डिलीट किए हुए मैसेज को रिकवर किया जा सकता है।
Notification History फीचर का करें इस्तेमाल
ये पहला ऐसा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी मैसेज को डिलीट होने के बाद भी पढ़ा जा सकता है। आप अपने एंड्रॉइड समर्टफोन में इसे एक्टिव कर सकते हैं। यह फीचर आपके नोटिफिकेशन सेंटर में आये सारे मैसेज को सेव करके रखता है। मजेदार बात यह है कि वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर डिलीट किए गए और न भेजे गए मैसेज भी यहां दिखाई देते हैं।- सेटिंग ऐप खोलें, नोटिफिकेशन पर नेविगेट करें, फिर Notification History खोलें
- Notification History को एक्टिव करें
- अब वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम दोनों से कोई भी डिलीट किया गया मैसेज यहां दिखाई देगा
- इस टैब में डिलीट मैसेज को केवल 24 घंटों के लिए रखा जाएगा, जिसके बाद इसे स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा।
WAMR का करें इस्तेमाल
Notification History काफी काम का फीचर है, लेकिन हर एंड्रॉइड फोन में यह नहीं है। भारत में दूसरे सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने किसी कारण से अपनी MIUI स्किन पर इस फीचर को हटा दिया है। यदि आप एक Xiaomi यूजर्स हैं तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Google Play Store से WAMR डाउनलोड करें
- ऐप खोलें और इसे नोटिफिकेशन एक्सेस जैसी आवश्यक अनुमतियां प्रदान करें
- उन ऐप्स का चयन करें जिनके लिए आप लॉग सहेजना चाहते हैं
- सेटअप होने के बाद, आपको उस पेज पर ले जाया जाएगा जहां हटाए गए सारे मैसेज दिखाई देने लगेंगे
- ऐप्स के बीच स्विच करने के लिए ऊपर बाईं ओर हैमबर्गर मेनू पर टैप करें