Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Eid-Ul-Fitr 2024: WhatsApp के जरिए ऐसे दें अपने रिश्तेदारों और परिवार वालों को बधाई

आज यानी 11 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है। ऐसे में अगर आप अपने रिश्तेदारों सगे संबंधियों और यार दोस्तों को ईद की मुबारकबाद देना चाहते हैं तो वॉट्सऐप मैसेज एक सही जरिया है। आपको बता दें कि WhatsApp पर आप GIF के जरिए ईद की बधाई दे सकते हैं। इसके साथ ही आप कुछ मैसेज भी भेज सकते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 11 Apr 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
Eid-Ul-Fitr 2024: WhatsApp के जरिए ऐसे दें अपने रिश्तेदारों और परिवार वालों को बधाई

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक महीने के लंबे इंतजार के बाद आज वो मौका आ गया है। 11 अप्रैल को पूरे बार में ईद मनाई जा रही है। मुस्लिम भाइयों और बहनों के लिए ये त्यौहार बहुत खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि रमजान में रोजा करना न केवल भोजन से परहेज करना है, बल्कि आत्म-अनुशासन को दर्शाता है।

इस त्यौहार को आधे चांद को देखने के अगले दिन मनाया जाता है। चांद रात और ईद-उल-फितर 2024 लोगों में खुशियों की लहर लेकर आती हैं। ऐसे में अगर आप अपने परिवार और दोस्तों को मुबारक बाद देना चाहते है तो वॉट्सऐप के जरिए आप ऐसा कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

WhatsApp पर GIF के जरिए कैसे करें विश?

  • आपको बता दें कि WhatsApp अपने कस्टमर्स को GIF का ऑप्शन देता है, जिसकी मदद से आप किसी को भी विश कर सकते हैं। आइये स्टेप्स के बारे में जानते हैं।
  • सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप को लॉन्च करें।
  • इसके बाद उस चैट पर जाए, जिसे आप GIF भेजना चाहते हैं।
  • अब इमोजी पर क्लिक करें, जहां आपको अन्य ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • यहां GIF पर क्लिक करें और EID टाइप करें।
  • ऐसा करने से आपके सामने कई GIF के ऑप्शन सामने आएंगे , जिसे आप आगे भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इन तरीकों से अपने पुराने iPhone से नए iPhone फोटो को कर सकते हैं ट्रांसफर, यहां जानें डिटेल

स्टीकर का कर सकते हैं इस्तेमाल

  • इसके अलावा आप स्टीकर्स के जरिए भी लोगों तो विश कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले प्ले स्टोर के जरिए स्टीकर्स को डाउनलोड करना होगा। यहां हम आपको वॉट्सऐप के जरिए स्टीकर भेजने के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी स्टेप बॉय स्टेप जानकारी दी गई है।
  • सबसे पहले Google Play Store खोलें और गणतंत्र दिवस WhatsApp स्टिकर खोजें।
  • इसके बाद अपनी पसंद का स्टिकर पैक डाउनलोड करके इसे खोलें।
  • अब 'Add' या 'Add in WhatsApp' या '+' बटन को दबाएं।
  • इसके बाद आपको कंपर्मेशन पॉपअप पर ऐड बटन को टैप करने पुष्टि करें।
  • इसके बाद WhatsApp पर जाएं और कोई भी चैट विंडो खोलें।
  • यहां स्टिकर सेक्शन में जाकर ऐड स्टिकर पैक को खोजे।
  • WhatsApp पर लौटें और किसी भी स्टिकर पर चुनकर अपने दोस्तों को भेजे।

यह भी पढ़ें- अनजान नंबर से आ रही कॉल से नहीं रहेंगे अब परेशान, Free में ऐसे चेक कर सकते हैं कॉलर की पहचान