Diwali Stickers: बिना ऐप डाउनलोड किए भेजें दिवाली स्टीकर और GIF, Google की इस ट्रिक से लाखों लोग हैं अनजान
Diwali Stickers दिवाली की शुभकामनाएं वॉट्सऐप के जरिए एक अलग अंदाज में भेजी जा सकती हैं। वॉट्सऐप का इस्तेमाल आज हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर कर रहा है। फोन से सिंगल टैप के साथ दिवाली स्टीकर और GIF भेज सकते हैं। वॉट्सऐप के अलावा किसी भी चैटिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिवाली स्टीकर के लिए अलग से किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 12 Nov 2023 10:30 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली हिंदूओं के लिए एक खास पर्व है। ऐसे में दिवाली की शुभकामनाएं वॉट्सऐप के जरिए एक अलग अंदाज में भेजी जा सकती हैं। वॉट्सऐप का इस्तेमाल आज हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर कर रहा है। दिवाली के मौके पर एक स्टीकर और जीआईएफ के जरिए अपनों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं-
वॉट्सऐप के जरिए कैसे भेजें दिवाली स्टीकर
- सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करना होगा।
- अब जिस कॉन्टैक्ट को दिवाली विश करना चाहते हैं, उसके चैट पेज पर आना होगा।
- अब मैसेज भेजने के लिए गूगल जी बोर्ड खुल जाता है।
- यहां स्टीकर्स और जीआईएफ का ऑप्शन भी नजर आएगा।
- स्टीकर पर क्लिक करने के साथ ही सर्च आइकन नजर आएगा।
- यहां Diwali 2023, diwali wishes 2023, ganesh rangoli for diwali टाइप करना होगा।
- सर्च करने के साथ ही दिवाली और गणेश- लक्ष्मी माता के स्टीकर्स स्क्रीन पर देख सकते हैं।
- किसी भी स्टीकर पर टैप करते हैं तो यह सेंड हो जाता है।
वॉट्सऐप के जरिए कैसे भेजें दिवाली GIF
- जीआईएफ के लिए स्टीकर के दांयी ओर GIF पर क्लिक करना होगा।
- यहां सर्च आइकन में Happy diwali 2023 टाइप कर जीआईएफ पा सकते हैं।
- किसी भी जीआईएफ पर टैप करते हैं तो यह कॉन्टैक्ट को सेंड हो जाता है।
बता दें, किसी भी स्टीकर पर सिंगल टैप कर इसे Add to favourites कर सकते हैं। ऐसा करते हैं तो हर कॉन्टैक्ट को दिवाली स्टीकर भेजने के लिए इस प्रॉसेस को फॉलो करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। दूसरे कॉन्टैक्ट्स को वॉट्सऐप कीबोर्ड के साथ स्टीकर्स ओपन कर फेवरेटस स्टीकर्स भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp के इस फीचर के साथ भेज रहे हैं प्राइवेट डेटा तो ध्यान दें, सेकेंडों में लीक हो सकती है आपकी जानकारी
वॉट्सऐप पर भी मौजूद हैं दिवाली GIF
दिवाली से जुड़े जीआईएफ वॉट्सऐप कीबोर्ड पर भी मिल जाते हैं। इसके लिए, वॉट्सऐप कीबोर्ड ओपन कर जीआईएफ सर्च कर सकते हैं। Diwali कीवर्ड से कई जीआईएफ का ऑप्शन मिल जाता है।
आप चाहें तो दिवाली स्टीकर्स के लिए प्लेस्टोर से एक अलग ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं। हालांकि, अगर फोन में स्टोरेज कम है या किसी नए ऐप को इन्स्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो ऊपर बताए तरीके से दिवाली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।