WhatsApp पर बिना क्वालिटी खराब किए इमेज भेजने के लिए अपनाएं ये टिप्स
कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी को अच्छी क्वालिटी का इमेज भेजना होता है लेकिन WhatsApp के जरिए इमेज भेजे जाने पर उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 25 Feb 2019 11:13 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। WhatsApp पर अगर आप किसी इमेज फाइल को किसी को भेजते हैं तो उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है। या यूं कहिए कि इमेज की क्वालिटी ऑरिजिनल इमेज के मुकाबले गिर जाती है। कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी को अच्छी क्वालिटी का इमेज भेजना होता है लेकिन WhatsApp के जरिए इमेज भेजे जाने पर उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको दो ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप WhatsApp पर भी अच्छी क्वालिटी का इमेज भेज सकते हैं।
पहला तरीका
- आप जिस इमेज फाइल को भेजना चाहते हैं उसे अपने स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर में जाकर नेविगेट करें।
- इसके बाद आप इस फाइल को .jpg (इमेज फॉर्मेट) से बदलकर .doc (डॉक्यूमेंट फाइल फॉर्मेट) मे कनवर्ट कर लें।
- कनवर्ट करने के बाद आप WhatsApp में जाकर जिस कॉन्टैक्ट को इमेज भेजना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
- इसके बाद चैट भेजने वाले विकल्प में से जाकर पिन वाले आइकन (अटैच आइकन) पर टैप करें।
- अब आप अपने कनवर्टेड फाइल को नेविगेट करें और सेंड का बटन टैप करें।
- जिसके पास इमेज रिसीव होगा उन्हें आप इस .doc (डॉक्यूमेंट फाइल फॉर्मेट) को वापस .jpg (इमेज फॉर्मेट) में कनवर्ट करने के लिए कहें।
- ऐसा करने से आपके द्वारा भेजी गई इमेज की क्वालिटी खराब नहीं होगी।
दूसरा तरीका
- पहला तरीका थोड़ा सा लंबा प्रोसेस है, अगर आपको पहला तरीका पसंद नहीं आया तो आप इस दूसरे तरीके से अपने इमेज फाइल को बिना क्वालिटी खराब किए किसी को भेज सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फाइल साइज को जिप करने वाला थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आप जिस इमेज को या कई इमेज को भेजना चाहते हैं उसके इस ऐप के जरिए जिप कर लें।
- अब आप चैट भेजने वाले विकल्प में से जाकर पिन वाले आइकन (अटैच आइकन) पर टैप करें।
- जिप फाइल को सिलेक्ट करके सेंड बटन पर टैप करके भेज दें।
- जिसे आपने फाइल भेजा है उसे आप फाइल को अनजिप करने के लिए कहें। अनजिप करने के बाद इमेज अपनी वास्तविक क्वालिटी में भेजे गए यूजर को रिसीव होगा।