Move to Jagran APP

WhatsApp पर भेजना चाहते हैं ओरिजनल क्वालिटी में फोटो, अपनाएं ये आसान तरीके

WhatsApp पर ओरिजनल क्वालिटी में फोटो भेजना बहुत आसान है। हम आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। इनकी मदद से आप बेस्ट क्वालिटी में फोटो भेज पाएंगे। फिलहाल व्हाट्सएप के प्लेटफॉर्म पर कोई ऐसा फीचर मौजूद नहीं है जिसके जरिए ओरिजनल क्वालिटी में फोटो सेंड की जा सकें।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Wed, 29 Dec 2021 07:44 AM (IST)
Hero Image
मैसेजिंग ऐप WhatsApp की ये है प्रतीकात्मक फाइल फोटो
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मौजूदा वक्त में हम सभी अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं। हम इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर अनगिनत वीडियो से लेकर फोटोज तक भेजते हैं। लेकिन मजा तब खराब हो जाता है, जब फोटो खराब क्वालिटी में सेंड हो जाती है। आज हम आपको इस खबर में कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेस्ट क्वालिटी में फोटो भेज पाएंगे।

पहला तरीका : WhatsApp की सेटिंग में करें बदलाव

बेस्ट क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए आपको व्हाट्सएप की सेटिंग कुछ बदलाव करने होंगे। इसके बाद ही आप अपनी बेस्ट फोटोज को बेस्ट क्वालिटी में भेज पाएंगे। इसके ये स्टेप्स फॉलो करें :-

  • व्हाट्सएप ओपन करें
  • अब सेटिंग में जाएं
  • नीचे की तरफ आपको स्टोरेज डेटा का सेक्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें
  • यहां आपको फोटो अपलोड क्वालिटी का विकल्प दिखाई देगा, उसपर टैप करें
  • अब तीन ऑप्शन्स में से बेस्ट क्वालिटी का चुनाव करें
  • इसके बाद आप बेस्ट क्वालिटी में अपनी फोटो अन्य यूजर्स को भेज पाएंगे

दूसरा तरीका : डॉक्यूमेंट के रूप में भेजें फोटोज

दूसरा तरीका बहुत आसान है। आप अपनी तस्वीर को डॉक्यूमेंट के तौर पर भेज सकते हैं। इससे फोटो की क्वालिटी खराब नहीं होगी। इसके लिए आप जिस यूजर को फोटो भेजना चाहते हैं, उसकी विंडो पर जाएं। मैसेज बॉक्स पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट में जाएं। इतना करने के बाद उस फोटो पर क्लिक कर दें। अब फोटो ओरिजनल क्वालिटी में चली जाएगी।