Move to Jagran APP

बड़े काम का है Google का ये ऐप, विंडो से टेक्स्ट और लिंक कर सकते हैं फोन में सीधे ट्रांसफर

Google Nearby Share App बहुत से लोगों को पता नहीं है कि नियर बाई शेयर को इस्तेमाल टेक्स्ट या लिंक को एक डिवाइस से दूसरे में ट्रांसफर करने के लिए भी किया जा सकता है। आइए आपको फाइल ट्रांसफर करने का पुरा स्टेप बताते हैं। (फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 27 May 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
How to send text or links using Nearby Share Know Simple Steps in Hindi
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप विंडोज लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए फाइल ट्रांसफर करना आसान होने वाला है। नियर शेयर विंडोज से एंड्रॉइड डिवाइस और इसके उलट फाइलों और डॉक्यूमेंट को ट्रांसफर करने के काम करता है।

बहुत से लोगों को पता नहीं है कि इसका इस्तेमाल टेक्स्ट या लिंक को एक डिवाइस से दूसरे में फाइल, फोटो इत्यादि जैसे ट्रांसफर करने के लिए भी किया जा सकता है। आइए आपको स्टेप टू स्टेप बताते हैं की आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या है Google का Nearby Share?

Google ने कुछ समय पहले विंडोज के लिए नियर बाई शेयर लॉन्च किया था। यह अभी भी बीटा में है और इस पर काम चल रहा है। हालांकि, यह बिना किसी समस्या के काम करता है।

यदि आप एक एंड्रॉइड डिवाइस से दूसरे एंड्रॉइड डिवाइस पर नियर बाई शेयर का इस्तेमाल करके फाइल, फोटो, वीडियो शेयर करते थे, तो विंडोज वर्जन अलग नहीं है। आपको बस इतना करना है कि Nearby Share को खोलना है और फाइल को खोलें और फाइल को सेलेक्ट करें इसके बाद इसे शेयर करने के लिए कॉन्टैक्ट चुनें।

Nearby Share की मदद से ऐसे शेयर करें टेक्स्ट और लिंक

  1. अपने लैपटॉप में Nearby Share ऐप इन्स्टॉल करें और इसे खोलें
  2. अब जिस टेक्स्ट को आप शेयर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और कॉपी करें।
  3. टेक्स्ट को आप ड्रैग करके भी सेट कर सकते हैं।
  4. अब Nearby Share ऐप पर आएं और यहां उस टेक्स्ट को पेस्ट करें
  5. ऐप आपके टेक्स्ट को डिटेक्ट करके Sharing Text में बदल देगा।
  6. अब, पैनल पर दिखाई देने वाले कॉन्टैक्ट शेयर पर क्लिक करें।
  7. ध्यान रखें कि Nearby Share आपके फोन में ऑन हो।
  8. अपने फोन पर शेयर होने वाले text या URL को एक्सेप्ट करें।
  9. टेक्स्ट रिसीव करने के बाद आप इसे अपने फोन में ओपन कर सकते हैं।

गूगल अकाउंट की नहीं पड़ेगी जरूरत 

बता दें, ऐप का इस्तेमाल करने के लिए गूगल अकाउंट से लॉग-इन करना भी जरूरी शर्त नहीं होगी। हालांकि, गूगल अकाउंट से लॉग-इन करने पर यूजर को उसकी फाइल्स तेज स्पीड में ट्रांसफर होने में मदद मिलेगी।