WhatsApp Krishna Janmashtami Stickers: बिना नया App डाउनलोड किए कैसे भेजें जन्माष्टमी जीआईएफ और स्टीकर
जन्माष्टमी के इस पर्व पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सऐप के जरिए जीआईएफ और स्टीकर भेज सकते हैं। अगर आपको लग रहा है कि कृष्णा के स्टीकर और जीआईएफ के लिए आपको अलग से एक नया ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत होगी तो बता दें ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। वॉट्सऐप पर मेटा की ओर से कृष्णा स्टीकर्स और GIF की सुविधा दी गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज भारत में जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के इस पर्व पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सऐप के जरिए जीआईएफ और स्टीकर भेज सकते हैं। अगर आपको लग रहा है कि कृष्णा के स्टीकर और जीआईएफ के लिए आपको अलग से एक नया ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत होगी तो बता दें, ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। आप फोन में बिना नया ऐप इंस्टॉल किए भी कृष्णा स्टीकर्स भेज सकते हैं। मेटा की ओर से वॉट्सऐप यूजर्स को जीआईएफ और स्टीकर्स पेश किए गए हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।
WhatsApp पर Krishna Janmashtami Stickers भेजें
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब दोस्त या रिश्तेदार की चैट पर आना होगा।
- यहां स्माइली इमोजी पर क्लिक करना होगा।
- सबसे लास्ट में स्टीकर के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अब आपको सर्च आइकन पर टैप करना होगा।
- अब Find Stickers पर Krishna टाइप करना होगा।
- स्क्रीन पर कृष्णा के ढेर सारे स्टीकर्स नजर आएंगे।
- अपनी पसंद के स्टीकर पर टैप कर चैट में सेंड कर सकते हैं।
WhatsApp पर Krishna Janmashtami GIF भेजें
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब दोस्त या रिश्तेदार की चैट पर आना होगा।
- यहां स्माइली इमोजी पर क्लिक करना होगा।
- अब सबसे GIF के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अब आपको सर्च आइकन पर टैप करना होगा।
- अब Find GIFs पर Krishna टाइप करना होगा।
- आपकी स्क्रीन पर कृष्णा के ढेर सारे GIF नजर आएंगे।
- अपनी पसंद के GIF पर टैप कर चैट में सेंड कर सकते हैं।