Move to Jagran APP

कान में बजेगा ऐसा सुरीला संगीत, हर कोई करना चाहेगा आपको बार-बार कॉल; Jio यूजर Free में ऐसे सेट करें कॉलर ट्यून

जियो यूजर हैं तो आप भी अपने कॉलर्स के लिए जियो ट्यून सेट कर सकते हैं। जियो यूजर्स जियो ऐप की मदद से फ्री में कॉलर ट्यून सेट अप कर सकते हैं। इसका प्रॉसेस बेहद आसान है। जियो ऐप के साथ यूजर को सभी तरह के गानों का ऑप्शन मिलता है। जियो ऐप के साथ यूजर को रोमांटिक ट्यून से लेकर गजल पार्टी भक्ति सॉन्ग के ऑप्शन मिलते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 16 Apr 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
हर कोई करना चाहेगा आपको बार-बार कॉल; Jio यूजर Free में ऐसे सेट करें कॉलर ट्यून
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। किसी को कॉल करते हैं और तुंरत रिंग की जगह कानों में सुरीला गाना बजे तो दिन ही बन जाता है। आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा, जब किसी दोस्त को फोन करने पर कॉलर ट्यून सुनाई दी होगी।

फ्री में लगा सकते हैं कॉलर ट्यून

गाना कोई नया हुआ तो आप भी उस गाने को इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं। जियो यूजर हैं तो आप भी अपने कॉलर्स के लिए कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। जियो यूजर्स कॉलर के लिए कॉलर ट्यून फ्री में लगा सकते हैं।

हर जियो यूजर के लिए खास ट्यून

जियो ऐप के साथ यूजर को सभी तरह के गानों का ऑप्शन मिलता है। जियो ऐप के साथ यूजर को रोमांटिक ट्यून से लेकर, गजल, पार्टी, भक्ति सॉन्ग के ऑप्शन मिलते हैं। किसी ट्यून को सेट करने पर यह पसंद नहीं आती है तो इसे बदल सकते हैं या बंद भी कर सकते हैं।

Jio यूजर Free में ऐसे सेट करें कॉलर ट्यून

  • सबसे पहले जियो का MyJio ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • अब नंबर के साथ अपनी प्रोफाइल सेटअप करनी होगी।
  • अब बॉटम बार में JioTunes का ऑप्शन नजर आता है।
  • JioTunes पर क्लिक करने के साथ ही Recommended JioTunes, JioTunes In Demand पर सॉन्ग चेक कर सकते हैं।
  • कोई स्पेसिफिक सॉन्ग सर्च करना चाहते हैं तो सर्च बार पर सॉन्ग के बोल टाइप कर सकते हैं।
  • किसी एक सॉन्ग को सेलेक्ट करने के बाद इसे प्ले कर भी सुन सकते हैं।
  • गाना पसंद आ जाने पर Set के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः बिना Ads ऑनलाइन गानों का मजा, अनलिमिटेड डाउनलोडिंग का भी मिलेगा फायदा; Jio का ये सस्ता रिचार्ज प्लान है कमाल

ट्रेंडिग जियो ट्यून करें सेट

अगर आप किसी एक सॉन्ग को सेलेक्ट नहीं कर पा रहे हैं तो ट्रेंडिग जियो ट्यून का भी ऑप्शन मिलता है। JioTunes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रॉल डाउन कर ट्रेंडिग जियो ट्यून के साथ उन ट्यून को चेक कर सकते हैं जो ट्रेंड में हों।