Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iPhone में Personal Voice फीचर सेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, आपकी आवाज में बात करेगा आईफोन

Apple ने iOS 17 के साथ कई नए फीचर्स ऑफर किए हैं। इसमें ही एक सबसे उपयोगी फीचर Personal Voice है जिसे एपल यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Personal Voice फीचर की मदद से आप लाइव भाषण के साथ फेसटाइम या कॉल पर संदेश टाइप कर सकते हैं और ये मौखिक रूप से वही कहेगा जो आप चाहते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 20 Oct 2023 07:12 PM (IST)
Hero Image
iPhone में Personal Voice फीचर सेट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करिए।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने iOS 17 के साथ कई नए फीचर्स ऑफर किए हैं। इसमें ही एक सबसे उपयोगी फीचर 'Personal Voice' है, जिसे एपल यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये एप्लिकेशन आपकी आवाज का एक संश्लेषित संस्करण बनाने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करता है, जो आपके द्वारा रिकॉर्ड किए गए ऑडियो सैंपल द्वारा बनाया जाता है। यह टेक्स्ट को ऑडियो में बदलने के लिए लाइव स्पीच के साथ काम करता है। आइए, Personal Voice के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Personal Voice फीचर के फायदे

Personal Voice फीचर की मदद से आप लाइव भाषण के साथ फेसटाइम या कॉल पर संदेश टाइप कर सकते हैं और ये मौखिक रूप से वही कहेगा जो आप चाहते हैं। यह अपने आप को ऑडियो डीपफेक करने जैसा है। Apple के अनुसार आपके पास इसका पूर्ण नियंत्रण है, क्योंकि मशीन लर्निंग डिवाइस पर स्थानीय रूप से की जाती है, जो उपयोगकर्ताओं की जानकारी को निजी और सुरक्षित रखती है।

यह भी पढ़ें- iPhone और iPad यूजर्स को भारत सरकार की चेतावनी, नहीं किया ये काम तो हो जाएगी बड़ी दिक्कत

Personal Voice फीचर को ऐसे करें सेट

iPhone पर अपनी Personal Voice सेट करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप टिप्स फॉलो करें-

  1. सुनिश्चित करें कि आपका iPhone iOS 17 चला रहा है और फिर अपने डिवाइस पर सेटिंग्स ऐप खोलें।
  2. सेटिंग्स मेनू में नीचे की ओर स्वाइप करें और Accessibility पर टैप करें।
  3. Speech सेक्शन मिलने तक फिर से नीचे स्क्रॉल करें, फिर Personal Voice पर टैप करें
  4. वॉइस-सेविंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए Create a Personal Voice पर टैप करें।
  5. इसके बाद दिए गए संकेतों का पालन करें
  6. अपनी आवाज को सेव करें और उसे एक नाम दें
  7. रिकॉर्डिंग शुरू करें
  8. इसको सेव करें
  9. लाइव स्पीच एक्टिव करें

यह भी पढ़ें- 10000 रुपये कम हो गई Vivo के इस प्रीमियम फोन की कीमत, फीचर्स भी है कमाल के , यहां जानें सारी डिटेल