Move to Jagran APP

Google Play Store पर कैसे शेयर करें ऐप्स, सर्च करने का नहीं होगा झंझट

फोन में किसी नए ऐप का इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) काम आता है। अमूमन एक स्मार्टफोन यूजर अपने फोन के प्ले स्टोर पर ही ऐप्स को सर्च करता है। ऐप सर्च करने के बाद ही इसे डाउनलोड किया जाता है। कैसा हो अगर आपके फोन में ऐप बिना सर्च किए ही डाउनलोड हो जाए।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 25 Aug 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
Google Play Store पर कैसे शेयर करें ऐप्स, बेहद आसान है तरीका
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एंड्रॉइड फोन में किसी नए ऐप का इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर काम आता है। अमूमन एक स्मार्टफोन यूजर अपने फोन के प्ले स्टोर पर ही ऐप्स को सर्च करता है। ऐप सर्च करने के बाद ही इसे डाउनलोड किया जाता है। कैसा हो अगर आपके फोन में ऐप बिना सर्च किए ही डाउनलोड हो जाए। आप प्ले स्टोर से ऐप सर्च करने की जगह दूसरे गूगल प्ले स्टोर यूजर से इसे रिसीव कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर ऐप शेयरिंग

गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स शेयर करने की सुविधा मौजूद है। अगर आपको लगता है कि आपके दोस्त के फोन में आपके भी काम का कोई ऐप है तो आप दोस्त को इसे शेयर करने को कह सकते हैं। दोंनो एंड्रॉइड फोन के बीच ऐप शेयरिंग का प्रॉसेस बता रहे हैं-

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब Manage Apps And Device पर टैप करना होगा।
  • अब Send और Receive के बटन अलग-अलग फोन में टैप करने होंगे।
  • ऐप सेंड करने वाले को सेंड और रिसीव करने वाले को रिसीव बटन टैप करना होगा।
  • अब ऐप सेंड करने वाले यूजर को ऐप लिस्ट में ऐप सेलेक्ट करना होगा।
  • अब ब्लू ऐरो पर टैप करना होगा।
  • सेंडर के फोन में रिसीवर के फोन का नाम नजर आएगा।
  • रिसीव करने वाले डिवाइस के नाम पर टैप करना होगा।
  • अब रिसीवर के फोन पर पेयरिंग कोड को रिसीव करना होगा।
  • जैसे ही रिसीवर इस कोड को एक्सेप्ट कर लेता है, रिसीवर के फोन में ऐप इंस्टॉल हो जाता है।
  • अब रिसीवर इस फोन को Install बटन से फोन में सेव कर सकता है।
ये भी पढ़ेंः कहीं आपके फोन में तो नहीं छुपा हुआ Harmful App, Google Play Store की मदद से लगाएं पता

ये भी पढ़ेंः Google Play Store से Apps नहीं हो पा रहे डाउनलोड? किन वजहों से होता है ऐसा