Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Instagram Reels को Facebook पर शेयर कैसे करें? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

How To Share Instagram Reels On Facebook टिकटॉक के भारत में बैन होने के बाद इंस्टाग्राम रील्स को काफी लोकप्रियता मिली है। आप अपनी इंस्टा रील्स को फेसबुक पर शेयर करके लाखों व्यूज और फॉलोवर्स पा सकते हैं। आइए आपको इंस्टा रील्स को स्टेप बताते हैं। (फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 18 Jun 2023 08:03 PM (IST)
Hero Image
How To Share Instagram Reels On Facebook Follow these simple steps

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जुलाई 2020 की शुरुआत से ही छोटे वीडियो Instagram पर रील्स के रूप में शेयर होने लगे। इंस्टाग्राम कैमरे पर 90 सेकंड तक वीडियो रिकॉर्ड करने और उसे एडिट करने का ऑप्शन है। यूजर्स अपने मन के मुताबिक किसी भी टॉपिक पर रील्स बनाकर शेयर कर सकते हैं।

टिकटॉक के भारत में बैन होने के बाद इंस्टाग्राम रील्स को काफी लोकप्रियता मिली है। न केवल Gen-Z और मिलेनियल्स, बल्कि अधिक आयु वर्ग भी Reels की ओर आकर्षित हो रहा है। इंस्टा रील्स की बदौलत हजारों फॉलोअर्स को हासिल करने में मदद मिलती है। आप अपनी इंस्टा रील्स को फेसबुक पर शेयर करके लाखों व्यूज और फॉलोवर्स पा सकते हैं। इसका एक आसान तरीका है जो हम आज आपको बताने वाले हैं।

Instagram Reels को Facebook पर मैनुअली शेयर कैसे करें

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलें।
  2. रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए 'रिकॉर्ड रील' बटन पर क्लिक करें।
  3. रील रिकॉर्ड करने के बाद, इसे Facebook पर शेयर करने के लिए आगे टैप करें।
  4. उस फेसबुक अकाउंट के बगल में क्लिक करें जहां आप रील शेयर करना चाहते हैं।
  5. अब बाईं ओर दिखाई दे रहे आइकन पर टैप करें।

Instagram Reels को Facebook पर ऑटोमैटिक शेयर कैसे करें

  1. अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के नीचे दाईं ओर मौजूद प्रोफाइल पिक्चर को चुनें।
  2. फिर ऊपर दाईं ओर हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें और सेटिंग आइकन पर टैप करें।
  3. अकाउंट सेंटर से Sharing across profiles ऑप्शन पर टैप करें।
  4. उस अकाउंट को सेल्स्क्ट करें जिसमें आप अपनी रीलों को शेयर करना चाहते हैं।
  5. Automatically share’, के नीचे एक ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।

Instagram Reels में मिले ये तीन नए एडिटिंग टूल्स

बता दें, Instagram ने हाल में Reels के लिए नए एडिटिंग टूल पेश किया है। नए एडिटिंग टूल्स में Spilt, Replace और Speed फीचर शामिल हैं। ये फीचर्स यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बेहतर तरीके से रील एडिट करने की सुविधा देते हैं। इन टूल्स की मदद से आप अपनी रील्स को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से एडिट कर सकते हैं।