Move to Jagran APP

WhatsApp पर भेजना चाहते हैं HD फोटो और वीडियो तो फॉलो करें ये तरीका, कुछ ही सेकेंड में हो जाएगा काम

WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से खास फीचर्स लेकर आता है जो उन्हें अलग-अलग तरह से मदद करते हैं। इसकी मदद से आप अपने सगे संबंधियों से जुड़ने के लिए इसकी मदद करते हैं जैसे उन्हें फोटो भेजना या उनको वीडियो शेयर करना। यहां हम आपको बताएंगे कि आप उनको टॉप क्वालिटी फोटो और वीडियो कैसे भेज सकते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Tue, 09 Jul 2024 12:30 PM (IST)
WhatsApp पर भेजना चाहते हैं HD फोटो और वीडियो तो फॉलो करें ये तरीका, कुछ ही सेकेंड में हो जाएगा काम
WhatsApp पर हाई क्वालिटी इमेज भेजने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर के करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला मेटा का मैसेंजिंग ऐप अपने खास और बेहतर एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। WhatsApp आपको सिर्फ टेक्स्ट मैसेज ही नहीं बल्कि बहुत सी सुविधाएं देता है।

इसकी मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, स्टिकर, कॉन्टेक्ट शेयर कर सकते हैं। इशके अलवा ऐप आपको पेमेंट करने की भी सुविधा देता है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने लैपटाप या कंप्यूटर के जरिए वॉट्सऐप पर HD क्वालिटी फोटो और वीडियो भेज सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

HD क्वालिटी में भेजें फोटो और वीडियो

  • सबसे पहले वो चैट खोलें, जिसपर आपको फोटो या वीडियो भेजनी है।
  • अब अटैचमेंट आइकन (क्लिप सिंबल) पर टैप करें।
  • इसके बाद अपने कंप्यूटर में फोटो और वीडियो को चुनने के लिए फोटो और वीडियो' पर क्लिक करें।
  • बता दें कि आप एक बार में 100 फाइलें भेज सकते हैं और कैप्शन भी जोड़ सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें सीधे चैट विंडो में ड्रैग और ड्रॉप भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको इमेज के ऊपर HD का विकल्प मिलता है, उसपर क्लिक करें।
  • उसे क्लिक करने पर आप आसानी से अपने इमेज की क्वालिटी को बदल सकते हैं।
  • अब Send या एरो पर क्लिक करें आपकी फोटो ट्रांसफर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें - Google Maps पर आ रहे हैं रेंडम स्पॉन्सर ऐड, क्‍या कोई नया फीचर टेस्‍ट कर रहा है गूगल

ध्यान में रखें ये बातें

  • आप अटैचमेंट आइकन पर टैप करके, 'स्टैंडर्ड क्वालिटी' या 'HD क्वालिटी' चुनकर फोटो क्वालिटी को बढ़ा या घटा सकते हैं।
  • वीडियो साइज लिमिट आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड पर निर्भर करती हैं। तेज कनेक्शन 720p रिजॉल्यूशन पर 100MB वीडियो की अनुमति देते हैं, जबकि धीमे कनेक्शन 64MB और 480p तक वीडियो लीमिट देता है।
  • फोटो और वीडियो को HD क्वालिटी में भेजने के लिए इसका HD क्वालिटी में होना भी जरूरी है। 

यह भी पढ़ें - Monsoon Gadgets: बरसात के मौसम को स्पेशल बनाएंगे ये गैजेट्स, खरीदने के लिए नहीं खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे