एक Status दो जगह आएगा नजर, सिंगल टैप में WhatsApp के साथ-साथ Fb का भी हो जाएगा काम
आज के समय में एक इंटरनेट यूजर एक से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहता है। जहां वॉट्सऐप फोन का जरूरी ऐप है वहीं फेसबुक और इंस्टाग्राम भी उतने ही जरूरी हैं। हालांकि एक साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मैनेज करना कुछ मुश्किल हो सकता है। ऐसे में कभी जल्दी में हों तो वॉट्सऐप से ही फेसबुक स्टेटस लगा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर कर रहा है। वॉट्सऐप चैटिंग ऐप का इस्तेमाल बेहद आसान है।
वॉट्सऐप पर जल्दी लग जाता है स्टेटस
यहां सिंगल टैप के साथ ही सारे जरूरी काम हो जाते हैं। फाइल सेंड करने से लेकर कॉल करने तक का काम इस चैटिंग पर आने के साथ ही हो जाता है।
वहीं जब स्टेटस शेयर करने की बात आती है तो सबसे पहला ख्याल वॉट्सऐप का ही आता है।
वॉट्सऐप के साथ फेसबुक के लिए स्टेटस
कैसा हो अगर वॉट्सऐप के साथ-साथ फेसबुक के लिए स्टेटस शेयर किया जा सके। यह काम बिना ज्यादा समय लगाए हो सकता है।
दरअसल, वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाने के साथ ही इसे फेसबुक के लिए भी शेयर करने का ऑप्शन मिलता है। इस आर्टिकल में वॉट्सऐप से फेसबुक स्टेटस लगाने का पूरा तरीका बता रहे हैं-
WhatsApp से ही ऐसे लगाएं Facebook Status
- वॉट्सऐप से फेसबुक स्टेटस शेयर करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब स्टेटस वाले पेज पर आना होगा।
- अब वॉट्सऐप स्टेटस लगाना होगा।
- स्टेटस लगाने के बाद इस पर दोबारा क्लिक करना होगा।
- अब व्यूज नजर आने वाले पेज पर ही तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब Share To Facebook के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- जैसे ही आपका वॉट्सऐप स्टेटस फेसबुक पर भी शेयर हो जाता है तुरंत स्टेटस के आगे Facebook का लोगो नजर आने लगता है।