Move to Jagran APP

Smartphone Battery: घंटों फोन कॉल पर रहने वाले यूजर ध्यान दें, इस वजह से खत्म हो रही आपके डिवाइस की बैटरी

वे स्मार्टफोन यूजर जो अधिकतर समय डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं उनके डिवाइस की बैटरी कुछ जल्दी खत्म होती है। हालांकि बैटरी खत्म होने की अलग-अलग वजहें हो सकती हैं। कई बार कुछ ऐप्स फोन की बैटरी ज्यादा खा रहे होते हैं और हमें इनकी जानकारी नहीं होती। फोन पर एक खास सेटिंग के साथ बैटरी खत्म होने की वजह चेक कर सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 30 Jan 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
Smartphone Battery: घंटों फोन कॉल पर रहने वाले यूजर ध्यान दें, जानिए कहां हो रही बैटरी की खपत
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में हर दूसरा इंटरनेट यूजर कर रहा है। फोन का इस्तेमाल दिन के अधिकतर समय होता है, ऐसे में फोन की बैटरी का बड़ा रोल होता है।

फोन की बैटरी क्यों हो रही जल्दी खत्म

वे स्मार्टफोन यूजर जो अधिकतर समय डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, उनके डिवाइस की बैटरी कुछ जल्दी खत्म होती है।

हालांकि, यहां समझने की जरूरत है कि आपके फोन की बैटरी का जल्दी खत्म होना आपके द्वारा फोन इस्तेमाल करने के तरीके पर आधारित होता है।

फोन की बैटरी किन ऐप्स की वजह से जल्दी खत्म हो रही है, इसकी जानकारी फोन की सेटिंग्स से चेक की जा सकती है।

फोन कॉल पर रहने से खत्म होती है बैटरी

वे यूजर जो फोन कॉल पर अधिकतर घंटे बिताते हैं, उनके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की वजह वॉइस कॉल्स हो सकती हैं। इसके अलावा, फोन पर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप भी फोन की बैटरी खत्म होने की एक बड़ी वजह होता है।

गूगल सर्च के साथ भी खत्म होती है बैटरी

फोन पर गूगल सर्च के लिए क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने के लिए क्रोम भी एक वजह हो सकता है। इसके अलावा, यूट्यूब पर वीडियो वॉच करते हैं तो इस ऐप की वजह से भी बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है।

ये भी पढ़ेंः YouTube बन जाएगा ATM जैसा पैसा छपाई मशीन, Google की इन तीन बातों पर कर लें बस यकीन

ऐसे चेक करें कौन-सा ऐप खा रहा फोन की बैटरी

फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने के लिए कौन-सा ऐप बड़ी वजह है, इसके लिए अपने फोन की सेटिंग्स चेक कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले फोन की Settings पर टैप करना होगा।
  2. अब Battery सेटिंग्स पर आना होगा।
  3. अब Battery Usage पर टैप करना होगा।
  4. यहां सबसे ऊपर नजर आने वाला ऐप बैटरी की अधिक खपत कर रहा होता है।
  5. इस लिस्ट में ऐप के आगे बैटरी प्रतिशत की भी जानकारी मिलती है।