Move to Jagran APP

आपके iPhone में आ रही है कनेक्टिविटी की समस्या; बस फॉलो करें ये खास टिप्स

अगर आप आईफोन यूजर है और अपनी फोन की नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर समस्याएं हो रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस तरह की समस्या से निजात पा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जो नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 24 Apr 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
आपके iPhone में आ रही है कनेक्टिविटी की समस्या; बस फॉलो करें ये खास टिप्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आईफोन के भारत के साथ-साथ दुनिया भर में लाखों यूजर्स है, जिनको बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी अपने यूजर्स को नए अपडेट लाती रहती है। कभी-कभार आपके iPhone पर सेल्युलर डेटा काम नहीं करता है, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यहां हम आपको बताएंगे कि इस समस्या को किस तरह से हल किया जा सकता है। आपको बता दें कि अपने सेल्युलर डेटा को ठीक करने के लिए आप एयरप्लेन मोड और मोबाइल डेटा दोनों को टॉगल करने और अपने सिम कार्ड को रीसेट करने का विकल्प चुन सकते हैं।

अपना वाई-फाई करें बंद

  • कभी-कभी ऐसा होता है कि अगर आपका iPhone का वाई-फाई नेटवर्क ऑन है तो आपका फोन वाई-फाई और सेल्युलर के बीच फंस सकता है।
  • ऐसे में कभी-कभी कमजोर नेटवर्क के साथ रेंज में होने पर आपका iPhone को सेल्युलर डेटा पर स्विच नहीं कर पाता है, जिस कारण नेटवर्क काम नहीं करता है।
  • ऐसे में आप नेटवर्क को ठीक करने के लिए आपना वाईफाई ऑफ कर सकते हैं।

टॉगल करें एयरप्लेन मोड

  • वैसे आपके डेटा के काम ना करने का कोई भी कारण हो सकता है। ऐसे में एयरप्लेन मोड को ऑन करना एक सही विकल्प हो सकता है।
  • आपको बता दें कि ये एक कारगर तरीका है, जो ज्यादातर समय काम करता है। एयरप्लेन मोड सेलुलर डेटा को अक्षम कर देता है। ऐसे में आइकन पर टैप करके इस समस्या को दूर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-  Smartphone Photography: नहीं होगी कैमरे की जरूरत अपने फोन से ही खींच सकेंगे टॉप लेवल की फोटो, बस फॉलो करें ये टिप्स

मोबाइल डेटा सेटिंग को करें अपडेट

  • आप अपने iPhone के मोबाइल डेटा को कंट्रोल सेंटर से कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसे में कही आपका डेटा बंद न हो ये चेक करें और बंद रहने पर टॉगल को टैप करें।
  • इसके अलावा कभी-कभी डेटा कनेक्टिविटी की कमी के कारण आपके फोन की कैरियर सेटिंग्स जिम्मेदार हो सकती हैं।
  • अगर आपके सेल्युलर प्रॉवाइडर ने हाल ही में अपना कॉन्फिगरेशन अपडेट किया है और किसी कारण से परिवर्तन आपके फोन पर ऑटोमेटिकली अपडेट नहीं हो पाता हैं।
  • ऐसे में कैरियर सेटिंग अपडेट की जांच करने के लिए सेटिंग्स ऐप शुरू करें और फिर जनरल पर टैप करें, उसके बाद अबाउट पर टैप करें। यदि कोई कैरियर अपडेट उपलब्ध है, तो आपको इसे अभी इंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा।

अपने iPhone को करें रीसेट

अगर इन तरीकों के बाद भी आपकी नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या दूर नहीं हो रही है तो आप अपने फोन को रीसेट करने के बारे में सोच सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले सेटिंग ऐप में जाएं।
  • इसके बाद General ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब Transfer or Reset Phone पर टैप करें।
  • इसके बाद रीसेट को टैप करें।
  • अब पॉप-अप मेनू में रीसेट नेटवर्क सेटिंग्स पर टैप करें।
यह भी पढ़ें- WhatsApp Upcoming Feature: वॉट्सऐप पर यूजर्स को जल्द मिलेगा इन-ऐप डायलर, इन यूजर्स को होगा फायदा